जैसलमेर। नगरपरिषद द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत ‘‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2024’’ की गतिविधियों की कड़ी के तहत मंगलवार को सभापति श्री हरिवल्लभ कल्ला एवं आयुक्त श्री लजपालसिंह के निर्देषानुसार स्वर्णनगरी जैसलमेर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के उद्देष्य से जनसंवाद कार्यक्रम डोर-टू-डोर का आयोजन किया गया। यह गतिविधि ‘‘ स्वच्छ शहर-नंबर वन स्वच्छ प्रदेष’’ की थीम पर आयोजित की गई।
इस जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान श्रीमती रेषुसिंह सहायक अभियंता एसबीएम एवं स्वच्छ सर्वेक्षण टीम द्वारा शहर की गांधी कॉलोनी के वार्ड सं. 32,33,व 34 में ‘‘डोर-टू-डोर’’ जाकर वार्डवासियों को घरेलू कचरे के सुव्यवस्थित निस्तारण हेतु अवगत कराया गया। उन्होने बताया कि वार्डवासी अपने-अपने घरो के गीले व सुखे कचरे को खुले में ना डालकर नगरपरिषद के कचरा संग्रहण वाहन में पृथक-पृथक चैम्बरों में ही डाले, जिससे स्वर्णनगरी को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाया जा सके। श्रीमती रेषुसिंह ने मौके पर ही मौजूद महिलाओं एवं वार्डवासियों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई।
नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला एवं आयुक्त लजपालसिंह द्वारा आमजन से अपील की कि हमारी स्वर्णनगरी को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के उच्चतम स्तर पर पहुचाने के लिये प्रत्येक शहरवासी यह संकल्प लेवे कि वे खुले में कचरा नहीं फैकेंगेें, नगरपरिषद की कचरा संग्रहण वाहनों में ही गीला व सुखा कचरा डालेगें। उन्होने बताया कि सफाई से संबंधित षिकायत के निस्तारण के लिए आमजन नगर परिषद के टोल फ्री नंबर 1800-309-8281 पर षिकायत दर्ज करवा सकते है, जिसका त्वरित निस्तारण भी किया जावेगा। वार्डवासियो ने नगरपरिषद की इस मुहिम का तहेदिल से स्वागत किया व उन्होने जैसलमेर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में नगरपरिषद का सहयोग संकल्प भी लिया।
सभापति एवं आयुक्त नगरपरिषद ने सोमवार को स्वच्छ सर्वेक्षण के ब्रांड एम्बेसेडर श्री महेष व्यास एवं सोनार दुर्ग के युवाओं द्वारा रात्रिकालीन में स्वच्छता श्रमदान कर विश्व प्रसिद्व एतिहासिक सोनार दुर्ग की गलियों की समुचित ढंग से की गई सफाई अभियान के उनके इस कदम की मुक्त कंठों से सराहना भी की।
इस डोर-टू-डोर जनसंवाद कार्यक्रम के अवसर पर सहायक अभियंता एसबीएम श्रीमती रेषुसिंह व
धर्मेन्द्र यादव, चूनाराम चौधरी, नरेषपालसिंह, एमआईएस इन्जिनियर मनोज मरोठिया, राकेष कुमार, गौरव चौधरी, मयंकरसिंह, नगरपरिषद जमादारगण, विनायक शर्मा, अष्विनीसिंह, स्वच्छ सर्वेक्षण टीम, नगरपरिषद तथा गणमान्य आमजन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा, जैसलमेर