लंदन से लौटे डॉक्टर Rajneesh Kant, पटना एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

2 Min Read
लंदन से लौटे डॉक्टर Rajneesh Kant, पटना एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत 3

बिहार के मशहूर काइरोरोप्रैक्टर डॉक्टर रजनीश कांत (Rajneesh Kant) लंदन में एक बहुत बड़े अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार को पाकर वापस पटना आ गए हैं। ब्रिटेन की राजधानी लंदन के संसद के सेंट्रल हॉल में सम्मानित भोजपुर जिला के आरा शहर के बेगमपुरा मोहल्ले के रहने वाले काईरोप्रैक्टर ऑस्टियोपैथ और फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर रजनीश कांत लंदन से वापस अपने शहर आरा आ चुके हैं।

हाल ही में लंदन में डॉक्टर रजनीश कांत को अंतरराष्ट्रीय संस्था वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से सम्मानित किया गया था, उसी सम्मान और पुरस्कार को लेने के बाद वे आज वापस पटना की धरती पर लौट आए हैं। वापस आने के आज उनका पटना एयरपोर्ट जोरदार स्वागत किया गया। पटना एयरपोर्ट पर मौजूद उनके प्रशंसकों ने फूल मालाओं के हार से उन्हें आच्छादित कर दिया।

आरा के रहने वाले डॉक्टर रजनीश कांत का स्वागत करने के लिए आरा, पटना और आसपास के उनके चाहने वाले लोगों ने सैकड़ों की संख्या में पटना एयरपोर्ट पर पहुंचकर उनका स्वागत अभिनंदन किया। अपने लोगों से मिले इस प्यार को पाकर डॉक्टर रजनीश कांत कहते हैं कि आज की सफलता का सारा श्रेय उनके मेहनत , माता पिता और चाहने वालों को ही जाता है। बिना उनके आशीर्वाद के ऐसा हो पाना सम्भव नहीं था। आज हमारी मेहनत और उनके प्यार आशीर्वाद के फलस्वरूप यह सम्भव हो पाया है।

बता दे कि डॉक्टर रजनीश कांत देश के एक जाने माने कायरोप्रैक्टर हैं जो बिना किसी दवाई और बिना सर्जरी के कई गम्भीर बीमारियों का अबतक सफल इलाज कर चुके हैं। अभी भी वे अपने क्लिनिक पर महीने की पहली तारीख को लगभग 100 मरीजों का मुफ्त इलाज करते हैं और इसके अलावा भी गरीब असहाय मरीजों का इलाज वे मुफ्त में ही करते रहते हैं।

Share This Article
Follow:
Jagruk Times is a popular Hindi newspaper and now you can find us online at Jagruktimes.co.in, we share news covering topics like latest news, politics, business, sports, entertainment, lifestyle etc. Our team of good reporters is here to keep you informed and positive. Explore the news with us! #JagrukTimes #HindiNews #Jagruktimes.co.in
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version