
जैसलमेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम (ADM Parsaram) ने जैसलमेर जिले में कर्रा रोग की रोकथाम के लिए विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग कार्यालय का औचिक निरीक्षण किया। इस दौरानअतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिला औषधि भंडार का अवलोकन कर भंडारपाल से स्टॉक रजिस्टर बैलेंस की सूची प्राप्त कर कर्रा रोग से संबंधित औषधि मिनरल मिक्सर के स्टॉक की जाँच की। जिसमें निरीक्षण के समय 25 बैग मिनरल मिक्सर (750 पैकेट) स्टॉक में पाए गए। इस अवसर पर वैक्सीनेशन के साथ-साथ कोल्ड चैन रूम का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कर्रा रोग के उपचार एवं रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मोबाईल वेटनरी यूनिट की 22 एम्बुलेंसों को जिन क्षेत्रों में कर्रा रोग का फैलाव ज्यादा हैं, उन क्षेत्रों में एम्बुलेंसों के माध्यम से पशुपालकों को मिनरल मिक्सर एवं एक्टिवेटेड चारकॉल उपलब्ध करवाए, ताकि पशुओं में बीमारी का खतरा कम हो सकें। साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारी विद्यालयों में एवं पशुपालकों के साथ संगोष्ठियों का आयोजन कर इस रोग के प्रति जागरूकता फैलायें, ताकि पशु कम से कम इस रोक की चपेट में आये।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि प्रतिदिन समस्त पशुचिकित्सालयों एवं उपकेन्द्रों के प्रभारियों द्वारा अपने नजदीकी क्षेत्रों में मिनरल मिक्सर का वितरण कर एवं संगोष्ठियों के माध्यम से पशुपालकों को कर्रा बीमारी के प्रति जागरूक करें ताकि पशुपालकों द्वारा अपने पशुओं का समय पर बचाव व उपचार करवाया जा सकें। साथ ही मृत पशुओं का ग्राम से दुर खड्डा खोदकर दफनाया जाये, जिससे स्वस्थ पशु उनकी चपेट में ना आये एवं बीमार ना हो।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. उमेश वरगंटीवार ने बताया कि वर्तमान में कर्रा रोग के नियंत्रण के लिए विभाग द्वारा निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं एवं प्रत्येक संस्था में आवश्यक औषधियों की पूर्ति की जा रही हैं। साथ ही संगोष्ठियों के माध्यम से पशुपालकों को जागरूक किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में बाहरी जिले से आये पशुचिकित्सकों एवं पशुधन निरीक्षक दलों व जिले के पशुचिकित्सकों एवं पशुधन निरीक्षकों द्वारा निरन्तर प्रत्येक ग्राम में जाकर बीमार पशुओं का ईलाज किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर कर्रा रोग नियंत्रण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया हैं जिसके नम्बर 02992-252541 हैं एवं वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में हैं।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा