जसवंतपुरा। कस्बे के स्थानीय सदर बाजार में शनिवार (8 मार्च, 2025) को व्यापारियों द्वारा भव्य सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने भक्ति रस में सराबोर होकर भगवान श्रीराम और हनुमानजी की महिमा का गुणगान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीराम और हनुमानजी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं ज्योत के साथ किया गया।
इस आध्यात्मिक आयोजन में बाल हनुमान सुंदरकांड पाठ सेवा समिति, सिरोही के तत्वावधान में 105 मिनट तक संगीतमय सुंदरकांड पाठ का वाचन हुआ, जिसने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। सुंदरकांड पाठ के बाद गायक कलाकार दलपत सिंह एंड पार्टी डोरडा द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। गणेश वंदना से प्रारंभ हुई इस भक्ति संध्या में एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई। भक्तिमय गीतों की धुनों पर श्रद्धालु झूम उठे और पूरा माहौल राममय हो गया।
भक्तों का उमड़ा सैलाब
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारी, महिलाएं एवं स्थानीय श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने उत्साहपूर्वक भजन संध्या का आनंद लिया और आयोजन की भव्यता की सराहना की। इस आयोजन से पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिकता का संचार हुआ और श्रद्धालुओं को प्रभु श्रीराम एवं हनुमानजी की भक्ति में लीन होने का अनमोल अवसर प्राप्त हुआ।
रिपोर्ट – महेन्द्र प्रजाप