बाड़मेर जिला मुख्यालय ऑफिसर्स कॉलोनी, लक्ष्मी नगर स्थित मनोकामना पूर्ण महादेव मंदिर में फाग महोत्सव एवं पुष्प होली का आयोजन आज दोपहर बुधवार ( 12 मार्च, 2025) को धूमधाम से मनाया गया। मनोकामना पूर्ण महादेव मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष गजेंद्र रामावत ने बताया कि कार्यक्रम में कार्यक्रम में सुमेरपुर, राजस्थान के विख्यात भजन प्रवाहक पंडित ग्यारसीलाल जी महाराज ने बाबा श्याम की भक्ति से परिपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी। भजन संध्या के साथ फाग महोत्सव का आयोजन हुआ।
दोपहर 12:15 बजे प्रारंभ होकर यह फाग महोत्सव शाम तक चला। भजनों के बीच श्रद्धालुओं ने फूलों और गुलाल से होली खेली। भक्तगण नाचते-गाते, झूमते हुए उत्साह के साथ होली खेलते नजर आए। श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ दीं और “श्याम बाबा की जयकारे” गूंजते रहे। रामावत ने बताया कि दूसरे वर्ष आयोजित होली महोत्सव में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। पूरा मंदिर प्रांगण भक्ति, भजनों और रंगों के उल्लास से सराबोर रहा। बता दे कि कार्यक्रम का आयोजन मनोकामना पूर्ण महादेव मंदिर सेवा समिति द्वारा किया गया।
रिपोर्ट – रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल