Shahrukh Khan की वजह से टल गई थी मुंबई में हजारों शादियां, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

2 Min Read

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म का हमेशा से ही फैंस के बीच क्रेज देखने को मिलता है। एक्टर की जब भी कोई फिल्म आती है तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ देती है। ऐसा ही कुछ एक्टर की फिल्म देवदास में देखने को मिला। शाहरुख की फिल्म देवदास साल 2001 में रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म की शूटिंग के दौरान मुंबई में हजारों शादियां टल गई थी।

फिल्म के सिनेमैटोग्राफर से की गई खास बातचीत

हालही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के सिनेमैटोग्राफर बिनोद प्रधान ने इस फिल्म से जुड़े कई किस्सों को शेयर किया। उन्होंने कहा देवदास का सेट तकरीबन एक किलोमीटर का सेट बनाया गया था। हमनें जब सेट देखा तब हम हैरान रह गए कि आखिर यह सेट पर लाइट कैसे लगेगी ? अंत में हमने सेट को अच्छी तरह से देखा और ब्लब लगाए। सेट को तैयार करने वालों ने कहा कि मुंबई में जितने भी जनरेटर हैं उन्हें इस्तेमाल करो। यह फिल्म संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी थी। डायरेक्टर कहानी और फिल्म के भव्य सेट को तैयार करने के लिए जाने जाते हैं।

पुरे शहर से मंगवाए गए थे जनरेटर

सेट को रोशनदार बनाने के लिए उन्होंने शहर से सभी जनरेटर मंगवा लिए थे। इसकी वजह से शहर में हजारों शादियां टाल दी गई थी। अगर हम यह फिल्म के बजट के बारे में बात करे तो यह फिल्म 50 करोड़ में बनी थी। यह फिल्म उस समय भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी। वर्ल्ड वाइड इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 168 करोड़ रुपयों की कमाई की थी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version