दिल्ली के राजेंद्र नगर में Rau’s IAS कोचिंग सेंटर में हुई तीन स्टूडेंट्स की मौत को लेकर आज शुक्रवार (2 अगस्त, 2024) दिल्ली हाईकोर्ट ने बड़ा आदेश जारी किया है। हाईकोर्ट ने कोचिंग हादसे की जांच सीबीआई (CBI) को सौंप दी है। कोर्ट ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
साथ ही कोर्ट ने केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) के सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत की सीबीआई जांच की निगरानी के लिए एक सीनियर अधिकारी को नामित करने का निर्देश दिए है। बता दे, कुटुंब ट्रस्ट की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस तुषार राव की पीठ इस मामले की सुनवाई की।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने राजेंद्र नगर में तीन यूपीएससी अभ्यर्थियों की मौत की जांच CBI को सौंप दी।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) को सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत की CBI जांच की निगरानी के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को नामित करने का निर्देश दिया। pic.twitter.com/ndN0zAGdg5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
बता दे कि 27 जुलाई, 2024 को Rau’s IAS कोचिंग के बेसमेंट में स्थित लाइब्रेरी में पानी भरने से तीन यूपीएससी अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के नेविन डाल्विन के रूप में हुई थी। हादसे के वक्त लाइब्रेरी में करीब 30 स्टूडेंट्स पढाई कर रहे थे। 30 स्टूडेंट्स में से 27 बाहर निकलने में सफल रहे थे, जबकि तीन स्टूडेंट्स खुद को बचा नही पाए थे। फिलहाल तीन स्टूडेंट्स की मौत से कोहराम मचा हुआ है।