
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) हुई आंतकी घटना में दिवंगत हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने व शोक संतप्त परिजनों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए पीसीसी के अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) के निर्देशानुसार बाड़मेर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गफूर अहमद के नेतृत्व में ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा मशाल मार्च निकाला। संगठन महामंत्री मेवा राम सोनी ने बताया कि गांधी चौक से अहिंसा चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला जो कि कॉंग्रेस के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में रहा तथा आतंकी हमले में शहीद मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, सोहन लाल चौधरी, हरचंद सोलंकी, करनाराम मेघवाल फतेह खान, चैन सिंह भाटी, मुकेश जैन, अमित बोहरा, सद्दाम हुसैन, किरण विरट, सोहनलाल मंसुरिया सहित कई कॉंग्रेस जन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल