
बाड़मेर (Barmer) के MBC राजकीय कन्या महाविद्यालय (MBC Government Girls College) में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सृजनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखा अभियान शुरू किया गया है। ‘ऑर्टिस्टिक परिंडा विद् स्टडी कंटेंट’ अभियान राष्ट्रीय सेवा योजना और इतिहास व दर्शनशास्त्र संकाय के संयुक्त तत्वावधान में चल रहा है। इस अभियान के तहत इतिहास की चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं ने इतिहास के सहायक आचार्य और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र कुमार बोहरा के निर्देशन में तीन या चार के समूह में प्रोजेक्ट कार्य करते हुए अलंकृत परिंडे बनाए हैं।
सहायक आचार्य जितेन्द्र कुमार बोहरा के अनुसार नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सृजनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखा अभियान शुरू किया गया है। जहां पहले छात्रों को प्रोजेक्ट फाइल जमा करवानी होती थी लेकिन इस बार नवाचार करते हुए गर्मियों के इस मौसम को देखते हुए ऑर्टिस्टिक परिंडा विद् स्टडी कंटेंट’ अभियान शुरू किया गया है। छात्राओ के द्वारा परिंडो को क्ले ऑर्ट से सजाया गया है और उन पर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओं, जैसे असहयोग आंदोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन, स्वदेशी आंदोलन, होम रूल आंदोलन आदि को उकेरा गया है। साथ ही, छात्राओं ने इन परिंडो पर इतिहास की अध्ययन सामग्री भी लिखी है, जिससे सभी छात्राओं का ज्ञानवर्धन हो सकेगा।
दर्शनशास्त्र की छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी और दर्शनशास्त्र के सहायक आचार्य चेतन तिवारी के निर्देशन में पक्षियों के लिए दर्शनशास्त्र की अध्ययन सामग्री युक्त परिंडो के माध्यम से चुग्गा या दाना की व्यवस्था की जिम्मेदारी ली है। कॉलेज छात्रों के मुताबिक यह अभियान छात्राओं में रचनात्मकता, ज्ञान और सामाजिक उत्तरदायित्व को बढ़ावा देने का एक बेहतरीन उदाहरण है। यह अभियान न केवल पक्षियों की मदद करता है बल्कि भी जागरूक बनाता है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मुकेश पचौरी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य गर्मियों में पक्षियों के लिए पानी और दाना की व्यवस्था करना है, साथ ही छात्राओं में रचनात्मकता और ज्ञान को बढ़ावा देना है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डायालाल सांखला के अनुसार यह पुण्य कार्य के साथ पर्यावरण संरक्षण और ज्ञानवर्धन को प्रोत्साहित करेगा। अब तक एमबीसी राजकीय कन्या महाविद्यालय के परिसर में लगभग 75 परिंडे लग चुके हैं तथा आगामी दिनों में महाविद्यालय परिसर के अलावा राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर विभिन्न विभागों के माध्यम से अनेक दूसरे नवाचार किए जायेंगें। इसके अलावा राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं द्वारा हर घर परिंडा अभियान भी चलाया जा रहा है।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल