राजस्थान के बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा सीट से पूर्व विधायक और कांग्रेस से निष्कासित वरिष्ठ नेता अमीन खान आज सोमवार (6 मई, 2024) को बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां पर गांव की आबादी व गोचर को लेकर जिला कलेक्टर से मुलाकात की। उसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए निष्कासन को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा। पूर्व विधायक अमीन खान ने कहा कि कांग्रेस को अब हम जैसे लोगों की जरूरत नहीं है। इसलिए मुझे 6 साल के लिए निष्कासित किया है। मैं 85 साल का हो गया हूं। 6 साल मेरी अब उम्र भी नहीं बची है। ऐसे में निष्कासन के आदेश के क्या हाल होंगे।
इतना ही नही अमीन खान ने कहा कि जाट मेरे खिलाफ है। इसलिए मुझे कांग्रेस से निष्कासित किया गया है। निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र भाटी का सपोर्ट करने की मदद करने के आरोप पर अमीन खान ने कहा कि वो मेरा पड़ोसी है इसलिए मैं उसका हितेषी तो हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों को लेकर मुझे ज्यादा जानकारी नहीं। क्योंकि मैं 20 दिन मदीना में था। उसके बाद बीमार हो गया था।बता दे कि अमीन खान बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट से 5 बार विधायक रहे हैं।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल