
बाड़मेर | कांग्रेस के उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल ने बुधवार (3 अप्रैल, 2024) को बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान सचिन पायलट, हेमाराम चौधरी, हरीश चौधरी समेत कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे। उम्मेदाराम बेनीवाल ने जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद हरीश चौधरी खुद गाड़ी चलाकर उम्मेदाराम बेनीवाल के साथ कलेक्ट्रेट से आदर्श स्टेडियम में होने वाली नामांकन सभा के लिए रवाना हुए।

उम्मेदाराम बेनीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘पार्टी के नेतृत्व ने बाड़मेर की जनता की भावनाओं को देखते हुए मेरे जेसे साधारण व्यक्ति पर भरोसा जताया है। सभी के भरोसे पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा और जनता आशीर्वाद देगी।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एकजुट है। सब जगह कांग्रेस एक साथ है। एकता, मजबूती और ईमानदारी से चुनाव लड़ेंगे। वही, हरीश चौधरी ने कहा कि ‘बाड़मेर की जनता जागरूक है। भाजपा की A और B टीम मुद्दों से भटकाना चाहती है, लेकिन हम बाड़मेर के मुद्दों पर यह चुनाव लड़ेंगे।’
त्रिकोणीय हुआ मुकाबला
बता दे कि इस सीट से भाजपा से कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं। वहीं, आरएलपी छोड़ कांग्रेस में आए उम्मेदाराम बेनीवाल को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है। बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। तीनों उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल कर दिया है।