
मुंबई। कोंकण रेलवे पर मानसून समय सारणी को 10 जून से 31 अक्टूबर, तक लागू किया जाएगा। इसके कारण पश्चिम रेलवे पर चलने वाली 22 जोड़ी ट्रेनों के समय में इस अवधि के दौरान संशोधन किया जाएगा। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार मानसून के दौरान कोंकण रेलवे सेक्शन पर सभी मेल/एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें 10 जून, से 31 अक्टूबर तक अस्थाई रूप से संशोधित समयानुसार चलेंगी।