सायला। जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं तस्करों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के एएसपी रामेश्वरलाल एवं वृताधिकारी गौतम जैन के सुपरविजन में सायला थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा सरहद दहिवा में भारतमाला पर नाकाबंदी के दौरान दो वाहनों में भरी हुई पंजाब निर्मित 101 कार्टून अवैध शराब जब्त की गई तथा 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। बरामद अवैध शराब की अनुमानित बाजार कीमत 8 लाख रूपये है।
पुलिस के अनुसार थानाक्षेत्र के सांगाणा टोलनाका सरहद दहिवा में भारतमाला पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान कीया गाडी नम्बर एचआर 48 ई 6988 में भरी हुई 55 कार्टुन अवैध शराब व बीयर का परिवहन करते हुए 02 आरोपी गिरफ्तार किए गए एवं होण्डा सीटी कार नम्बर एचआर 48 डी 6116 में अवैध रूप से परिवहन की जा रही 46 कार्टुन अवैध शराब व बीयर जब्त कर 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि गत 21 जुलाई 2024 को थाना सायला पर वाहन संख्या जेटा कार युके 07 एएम 9963 से पंजाब निर्मित अवैध शराब जब्त की गई थी।
जिसके अनुसंधान में यह शराब नरेश कुमार पुत्र गजानन्द जाति जाट निवासी बिजाणा तोसम जिला भिवानी हरियाणा द्वारा परिवहन करना पाया गया था। जिस पर पुलिस अधीक्षक जालोर द्वारा आरोपी की दस्तयाबी एवं अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही के लिए सायला थानाधिकारी रामेश्वर भाटी मय टीम के भिवानी, पंजाब, हरियाणा की तरफ भेजा गया। पुलिस टीम को तकनीकी सहायता से सूचना मिली कि वांछित आरोपी नरेश कुमार अवैध शराब लेकर गुजरात की तरफ जा रहा है। जिस पर नाकाबन्दी की कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
अवैध शराब जब्ती घटनाक्रम 01
हेड कांस्टेबल गोपालसिंह मय टीम द्वारा 05 अगस्त 2024 को सरहद सांगाणा टोलनाका सरहद दहिवा भारत माला पर नाकाबंदी के दौरान कीया गाडी नम्बर एचआर 48 ई 6988 में 55 कार्टुन अवैध शराब बरामद कर आरोपी अशोक कुमार पुत्र रामसिंह जाति राजपूत तंवर उम्र 40 साल निवासी दागखुर्द पुलिस थाना तोसाम जिला भिवानी, हरियाणा हाल बैंक कोलोनी भिवानी पुलिस थाना ओधौगिक क्षेत्र भिवानी हरियाणा व सुनिल पुत्र राजेन्द्र जाति नाई उम्र 40 साल निवासी दिनोद पुलिस थाना सदर भिवानी हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। वाहन का मालिक अशोक कुमार स्वयं है। जिस पर प्रकरण संख्या 174 दिनांक 05.08.2024 धारा 19/54, 14/57, 54क राज. आबकारी अधिनियम मे दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
अवैध शराब जब्ती घटनाक्रम 02
हेड कांस्टेबल कालुदान मय टीम द्वारा भारतमाला पर नाकांबदी के दौरान वाहनचालक होण्डा सीटी कार नम्बर एचआर 48 डी 6116 नरेश कुमार द्वारा जान से मारने की नियत से पीछे खड़ी पुलिस जाब्ते की गाङी आरजे 16 सीए 6632 पर रिवर्स लेकर टक्कर मारकर भारत माला प्रथम टोल नाका से उतारकर आसोतरा बालोतरा की तरफ भागा, तब बालोतरा डीएसटी टीम से सम्पर्क कर सरहद जसोल मे गाडी होण्डा सीटी कार नम्बर एचआर 48 डी 6116 को डीएसटी बालोतरा की सहायता से दस्तयाब कार से 46 कार्टुन अवैध शराब जब्त की गई। आरोपी नरेश पुत्र गजानन्द जाति जाट निवासी बिजाणा तोसम जिला भिवानी हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी नरेश ही उक्त वाहन का मालिक है। जिस पर प्रकरण संख्या 175 दिनांक 06.08.2024 धारा 19/54, 14/57, 54क राज. आबकारी अधिनियम 109(1), 132 बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान जारी है ।
कार्यवाही पुलिस टीम
पुलिस कार्यवाही टीम में थानाधिकारी रामेश्वर भाटी, हेड कांस्टेबल गोपालसिंह, कालुदान, कांस्टेबल चन्द्रप्रकाश, प्रकाश बुरडक, कपिल कुमार, महेश, धर्मपाल बुरडक, आरटी कांस्टेबल शेरसिंह, संदीप कुमार शामिल रहे। जबकि अन्य टीम में कांस्टेबल नारायणराम व 2. मुकेश कुमार डीएसटी टीम बालोतरा तथा तकनीकी सहायता टीम में कांस्टेबल किशनलाल तकनीकी सहायक साईबर सैल जालोर शामिल रहे।
विशेष अपील
जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव द्वारा युवाओं से अपील है कि नशे से दुर रहे तथा इस प्रकार की अवैध शराब की तस्करी के संबंध में पुलिस को सूचना दे। जालोर पुलिस द्वारा इनके विरूद्ध सख्त कानुनी कार्यवाही की जाएगी। ऐसी सूचना जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के वाट्स एप्प हेल्पलाईन नम्बर 7727050726 पर दी जाए। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
रिपोर्ट – मुकेश वैष्णव