राजसमंद जिले (Rajsamand District) के कुंवारिया तहसील के देवरीखेडा गांव में गर्मियों के दौरान वर्षों से चली आ रही पेयजल संकट की समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में एक अहम पहल की गई है। डीएमएफटी योजना के तहत गांव में कुएं और पानी की टंकी से जुड़ी पाइपलाइन कार्य को स्वीकृति मिलने के पश्चात रविवार को विधिवत भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं द्वारा पारंपरिक गणपति भजनों के गायन के साथ हुई, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया और कार्यक्रम को सांस्कृतिक गरिमा प्राप्त हुई। कार्य के शुभारंभ से ग्रामीणों में उत्साह और उल्लास का वातावरण बना हुआ है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रशासन और ग्रामीणों ने सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, विधायक दीप्ति किरण महेश्वरी, जिला प्रमुख रतनी देवी चौधरी, उप प्रमुख सोहनी देवी गुर्जर एवं पंचायत समिति प्रधान राजसमंद अरविंद सिंह राठौड़ सहित सभी जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
भूमि पूजन समारोह में प्रशासक सरपंच गीताबाई गुर्जर, भाजपा ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष बंसीलाल चोपड़ा, पंचायत सदस्य शंकर गुर्जर, सीता देवी, बूथ अध्यक्ष नारायणलाल गुर्जर, तथा वजेराम गुर्जर, भेरूलाल गुर्जर, उदयराम गुर्जर,नारायण भील,शंकर दास ,भेरू लाल,देवीलाल गुर्जर, नाथूलाल गुर्जर, हीरालाल गुर्जर और सुल्तान सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने आशा जताई कि इस योजना के पूर्ण होने के बाद क्षेत्र को वर्षों से चली आ रही पेयजल समस्या से राहत मिलेगी, और गांव में स्वच्छ एवं नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत