
भीनमाल (Bhinmal) स्थानीय रानीवाड़ा मार्ग पर स्थित आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय प्रांगण में आवास भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन का आयोजन लघु भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाशचन्द गुप्ता के मुख्य अतिथि और पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल विद्या भारती के प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर श्रवण कुमार मोदी,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली,भाजपा नेता रमेश राजपुरोहित व भाजपा युवा नेता मनोज गुप्ता की मौजूदगी में हुआ।इस दौरान प्रकाश चंद गुप्ता ने कहा कि सदियों से भारत पर मां सरस्वती व लक्ष्मी की मेहरबानी रही है।उन्होंने कहा कि भारत की शिक्षा पद्धति संसार की सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है,लेकिन मुगलों व अंग्रेजों ने भारत की शिक्षा पद्धति को नुकसान पहुंचाने और लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।इन्हीं आक्रांताओं ने भारत को लंबे समय तक लुटकर चिन्भिन्न करने की कोशिश की।गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में भी देश में विद्यमान राष्ट्रविरोधी व स्वार्थी तत्व भारत को नुकसान पहुंचाने में लगे हुए हैं।गुप्ता ने कहा कि अब हम सभी के लिए राहत की बात यह है कि पिछले करीब ग्यारह वर्षों से देश की सरकार द्वारा शिक्षा पद्धति और आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए लगातार सकारात्मक व संतोषजनक प्रयास किए जा रहे हैं,जो धीरे धीरे सुधरने की संभावना है,इसके लिए हम सभी को जागृत रहने की महती आवश्यकता है।कार्यक्रम का संचालन विद्या भारती के प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर श्रवण कुमार मोदी ने करते हुए विद्या भारती द्वारा राष्ट्र व सनातन धर्म की मजबूती और संस्कारवान समाज का निर्माण करने के लिए विद्या भारती द्वारा देश भर में संचालित आदर्श शिक्षण संस्थाओं व अन्य कार्यक्रमों के बारे में अवगत करवाते हुए प्रत्येक भारतीय को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से भागीदार बनकर जीवन को सफल बनाने की बात कही। मोदी ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव द्वारा बेहद इलाके में संस्कारवान शिक्षा की अलख जगाने की लिए आदर्श विद्या मंदिर भवन निर्माण के लिए सवा करोड़ की घोषणा की तारीफ करते हुए शीघ्र भूमि आवंटन का विश्वास जताया। मोदी ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भीनमाल में बालिका छात्रावास के लिए शीघ्र भवन निर्माण की उम्मीद जताई।इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री सांवलाराम देवासी,नारिंगराम पटेल,पूर्व नपा अध्यक्ष प्रेमराज बोहरा,पूर्व नपा उपाध्यक्ष जयरूपाराम माली,भवरलाल कानूनगो,सेवानिवृत तहसीलदार शंकरलाल पुरोहित,सेवानिवृत शिक्षा अधिकारी राव दलपतसिंह ओपावत,जोगाराम चौधरी,प्रताप पुरोहित,भाजपा युवा नेता भरतसिंह राव,अधिवक्ता बालूराम चौधरी,परसराम कंसारा, नगराज पुरोहित, रतनलाल अग्रवाल,नरेंद्रसिंह गोहिल,सुरेश पारीक, प्रवीण एम दवे,महेंद्र सोलंकी,पूर्व सरपंच हरजीराम चौधरी,नरेंद्र आचार्य,श्रीमती उर्मिला खंडेलवाल,प्रमोद दवे व परबतसिंह राव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट – परबतसिंह राव
