
भीलवाड़ा (Bhilwara) शहर के मध्य स्थित तेजाजी चौक के भीमेश्वर महादेव मंदिर में रविवार 25 जनवरी को नर्मदा जयंती का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। आयोजन को लेकर मंदिर प्रबंधन और श्रद्धालुओं द्वारा तैयारियां जोरों पर हैं। भक्त प्रहलाद खटीक ने बताया कि प्रतिवर्ष की परंपरा को निभाते हुए इस बार भी नर्मदा जयंती पर शाम को मां नर्मदा के सम्मान में 501 दीपकों का प्रज्वलन कर दीपोत्सव मनाया जाएगा, जिससे पूरा परिसर भक्तिमय रोशनी से सराबोर हो उठेगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी पंडित भरतराम जोशी दयालु ने बताया कि इस दिन संध्या को विशेष महाआरती और भव्य आतिशबाजी का आयोजन होगा। इसके पश्चात रात्रि 8.00 बजे से विशाल भजन संध्या का आगाज होगा, जिसमें सुप्रसिद्ध स्थानीय कलाकार भंवर लाल वैष्णव, धर्मेश कोली, कमल कुमार राव और अमन राव अपनी सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियों से भक्तों को मंत्रमुग्ध करेंगे। भरतराम ने इस दिन की धार्मिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नर्मदा जयंती पर विशेष विधान का पालन किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस पावन तिथि पर नमक का त्याग करने (नमक नहीं खाने) से मनुष्य को पुराने कर्ज और ऋणों से मुक्ति मिलती है। इसी आस्था के चलते क्षेत्र के कई श्रद्धालु इस नियम का संकल्प लेते हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित भक्तों को महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
