भीलवाडा (Bhilwara) नगर निगम के पार्षद शिवप्रकाश घावरी (वार्ड नंबर 24) ने कर्मचारियों के लिए नई कॉलोनी बनाकर भूखंड आवंटित करने की पुरानी मांग को लेकर नगर निगम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि अगले सात दिनों के भीतर उनकी मांग पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई, तो वे नगर निगम कार्यालय के बाहर सांस्कृतिक धरना ऑफिस समय पर शुरू कर देंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। घावरी ने आयुक्त, नगर निगम, जिला कलेक्टर व महापौर भीलवाड़ा को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि वर्ष 1962-63 में नगर पालिका द्वारा कर्मचारियों के लिए ’कर्मचारी कॉलोनी’ का निर्माण कर मकान आवंटित किए गए थे, लेकिन उसके बाद से अब तक कर्मचारियों के लिए नई कॉलोनी और भूखंड आवंटन की मांग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस संबंध में समय-समय पर सफाई कर्मचारी यूनियन द्वारा भी मांगपत्र के माध्यम से यह मांग उठाई गई है। पिछली बोर्ड मीटिंग में भी इस समस्या पर ध्यान दिलाए जाने पर सहमति बनी थी, लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। पार्षद शिवप्रकाश घावरी ने स्पष्ट किया है कि कर्मचारियों की यह समस्या काफी पुरानी है और प्रशासन की ओर से लगातार अनदेखी की जा रही है। उन्होंने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि सात दिवस के भीतर उनकी मांग पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, अन्यथा वे निगम कार्यालय के बाहर ऑफिस समय पर सांस्कृतिक धरने पर बैठेगे उसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशाशन की होगी।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल