
Bhilwara। आगामी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) समारोह की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन ओमप्रकाश मेहरा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तैयारियों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करने और समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है, अतः इसकी तैयारियों में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने झंडारोहण समारोह, कार्यक्रम स्थल पर मंच व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, साज सज्जा, पारितोषिक वितरण, सामूहिक योगाभ्यास व परेड, यातायात व्यवस्था और आपातकालीन सेवाओं की समुचित तैयारिया शुरू करने के निर्देश दिए।
एडीएम मेहरा ने सभी विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाये रखते हुए कार्यक्रम को गरिमामय, भव्य एवं अनुशासित ढंग से संपन्न कराने को कहा। बैठक में एडीएम मेहरा ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत शहरी क्षेत्रों में आवास योजनाओं की स्थिति पर चर्चा की। मिशन इन्द्रधनुष के तहत बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की उपलब्धि, पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आवास निर्माण की स्थिति , पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों को दी जा रही वित्तीय सहायता के बारे में समीक्षा की।
एडीएम ने बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के अंतर्गत लाभार्थियों तक योजना के लाभ पहुंचाने की प्रगति पर साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को दिए गए क्रेडिट कार्ड की स्थिति पर रिपोर्ट ली। इसके अतिरिक्त पीएम किसान योजना, विश्वकर्मा योजना की प्रगति की जानकारी ली एवं पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार कर सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों में भी आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए।
ये रहे मौजूद
बैठक में एडीएम सिटी प्रतिभा देवटिया, एडिशनल एसपी पारस जैन, जिला परिषद सीईओ चंद्रभान सिंह भाटी, नगर विकास न्यास के ओएसडी चिमनलाल मीणा सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल