पुलिस शहीद दिवस 21 अक्टूबर के अवसर पर आज पुलिस लाइन बाड़मेर (Barmer) में शहीद स्मारक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर शहीद हुए पुलिस जवानों के नाम पुकारे गए और उन्हें याद करते हुए सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद पुलिस टुकड़ी ने शहीदों की याद में हवाई फायर कर शहीदों को सलामी दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने कहा कि शहीद पुलिस जवानों ने देश और समाज की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। उनके साहस समर्पण और करते निष्ठा से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस शहीद दिवस हमें याद दिलाता है कि हर जवान का जीवन जनता की सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए समर्पित होता है। इस के दौरान शहीदों की याद में पौधारोपण व रक्तदान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बाड़मेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य, बाड़मेर रावत त्रिभुवन सिंह, जिले के सभी पुलिस अधिकारी,शहीदों के परिवारजन, सेवानिवृत अधिकारी, एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रघुवीर सिंह तामलोर ने किया।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
