
Barmer। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य व व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक गणपत बांठिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक पेड़ माँ के नाम” आह्वान व भाजपा द्वारा चलाए जा रहे वन एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को खेड़, कलावा व बागुंडी गांवों का दौरा कर श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से ग्रामीणों को पौधे वितरित किए एवं विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया।
बांठिया ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागुंडी में पौधारोपण कर विद्यार्थियों और ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही जन जागरूकता के उद्देश्य से प्रत्येक ग्रामीण को पौधे वितरित किए।इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह आयोजन केवल पौधे लगाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे पर्यावरण, हमारी आने वाली पीढ़ियों और हमारे जीवन मूल्यों की रक्षा के संकल्प का प्रतीक है।हम सब जानते हैं कि प्रकृति ही जीवन का आधार है। जल, वायु और हरियाली ये सभी हमें वृक्षों से ही प्राप्त होती हैं।
इसी विचार को आत्मसात करते हुए हमने आज न केवल पौधारोपण किया है, बल्कि पौधों का वितरण कर प्रत्येक व्यक्ति को इस अभियान से जोड़ने का प्रयास भी किया है।जब हर व्यक्ति एक पौधा लगाएगा, उसकी देखभाल करेगा, तो न केवल पर्यावरण संतुलित होगा, बल्कि एक नई जागरूकता भी समाज में जन्म लेगी।“प्रकृति हमारी धरोहर है। एक पेड़ माँ के नाम लगाकर हम माँ के प्रति प्रेम और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा सकते हैं।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बागुंडी प्रशासक रहिशदान चारण ने ट्रस्ट का आभार व्यक्त करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणास्पद पहल बताया। इस दौरान वरिष्ठ अध्यापक रामसिंह, अध्यापिकाएं अंजू कुमारी, भाजपा नेता रूपाराम भील, भाजयुमो जिलाध्यक्ष महिपाल सिंह करणोत, ट्रस्ट ट्रस्टी नेमीचंद बारूपाल सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।