दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जुडी बड़ी खबर सामने आई है। सीएम केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ अपनी याचिका सुप्रीम कोर्ट से वापस ले ली। बता दे कि अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। हालांकि अब उन्होंने अपनी याचिका वापस ले ली है।
सीएम केजरीवाल की ओर से पेश सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ले रहे हैं क्योंकि इसमें रिमांड से टकराव हो रहा है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ अपनी याचिका सुप्रीम कोर्ट से वापस ले ली।
(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/ykDCae6nXp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2024
अरविंद केजरीवाल के एडवोकेट अभिषेक सिंघवी ने जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाली बेंच के सामने मामले का उल्लेख किया और कहा कि दिन में ट्रायल कोर्ट के सामने रिमांड की कार्यवाही है, तो वह सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के साथ टकराएगी, इसलिए उन्हें यह याचिका वापस लेने की परमिशन दी जानी चाहिए।
बता दे कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर तुरंत सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया था। हालांकि, केजरीवाल ने कुछ देर बाद अपनी याचिका सुप्रीम कोर्ट से वापस ले ली। आपको बता दे, गुरुवार (21 मार्च, 2024) शाम ईडी ने सीएम केजरीवाल को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में गिरफ्तार कर लिया था।