
बाड़मेर जिले (Barmer District) के सेड़वा उपखण्ड में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविरों का शुक्रवार को ग्राम पंचायत साँवलासी, पांधी का निवाण, केकड़ और बामडला में आयोजन हुआ। इस अवसर पर चौहटन विधायक आदुराम मेघवाल ने शिविर में मौजूद सभी 16 विभागों के अधिकारियों से विभागीय योजनाओं और गतिविधियों के तहत सम्पादित कार्यों की प्रगति के बारे में उपखण्ड अधिकारी सेड़वा बद्रीनारायण विश्नोई से जानकारी ली।
सांवलासी ग्राम पंचायत में शिविर को संबोधित करते हुए विधायक मेघवाल ने कहा कि सरकार ख़ुद चलकर आपके द्वार आई है। उन्होंने आम जनता से अंत्योदय संबल शिविरों का लाभ लेने की अपील की।
इससे पूर्व शिविर में उपस्थित उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों ने विभागवार गतिविधियों के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित किया। इस अवसर पर विधायक मेघवाल और उपखण्ड अधिकारी विश्नोई ने शिविर में मौजूद लोगों के अभाव अभियोग सुने और संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल निस्तारण कर आम जनता को राहत देने के निर्देश दिए।
शिविर को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला अध्यक्ष अनंतराम विश्नोई ने कहा कि सरकार ग़रीब को गणेश भगवान् मानकर उनके परिवादों पर तत्काल सुनवाई कर उन्हें राहत दे रही है। ये शिविर आम जनता के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। शिविर को संबोधित करते हुए एसडीओ विश्नोई ने मंगला पशु बीमा योजना, रास्ता खोलो अभियान, खाता,तरमीम शुद्धि, कृषि जोतों के बंटवारे, विद्युत, पेयजल कनेक्शन, उन्नत खाद-बीज, मृदा स्वास्थ्य, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य जांच का लाभ लेने, जल संरक्षण और पौधारोपण की आम जनता से अपील की।
इस मौके विधायक आदूराम मेघवाल, उपखण्ड अधिकारी सेड़वा बद्रीनारायण विश्नोई और भाजपा ज़िलाध्यक्ष अनंतराम विश्नोई ने एक दर्जन से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। शिविर में विकास अधिकारी पंचायत समिति फागलिया अणदाराम, उप तहसीलदार फागलिया महेंद्रकुमार, सहायक विकास अधिकारी विजयकुमार सहित सैकड़ों लाभार्थी भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल