
सोजत रोड (Sojat Road) थाना अंतर्गत गांव सवराड में शनिवार को 80 वर्षीय वृद्ध घिसा राम माली ने घर पर फन्दे पर झूलकर फांसी लगा कर की आत्महत्या। जब परिजन काम से घर पहुंचे तो वृद्ध मृत मिला। परिजनों ने पुलिस को सुचना दी। मोके पर सोजत रोड थानाधिकारी जब्बर सिंह राजपुरोहित पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतरवाया व शव को राजकीय अस्पताल सोजत रोड की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया। सूचना पर सोजत डिप्टी जेठुसिह करनोत सोजत रोड पहुंचे व परिजनो से समझाइश की। थानाधिकारी जब्बर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि परजिनों को रिपोर्ट के अनुसार आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनो को सुपुर्द किया।