
भीलवाड़ा। संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर (Ambedkar) के प्रति दिए गए बयान को लेकर भीलवाड़ा में भी पूर्व राजस्व मंत्री राम लाल जाट के नेतृत्व में जिला कांग्रेस (Congress) कमेटी द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा भारत रत्न अंबेडकर जी का जो अपमान हुआ है, उसके लिए आज हमने महामहिम राष्ट्रपति को जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन दिया है। आज सभी कांग्रेस जन, वरिष्ठ कांग्रेस जन, महिला कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई और जितने भी शहरी क्षेत्र के पार्षद, पूर्व पार्षद और ग्रामीण क्षेत्र के पंचायती राज के सभी लोग यहां मौजूद हैं।
हमारे वरिष्ठ नेता राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रामलाल जाट और पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश व्यास के नेतृत्व में आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है और मांग की है कि गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त किया जाए। इससे पूर्व उन्होंने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सम्मान में मार्च भी निकाला। जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा। जहां उन्होंने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया हैं। जिसमें उन्होंने अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग की हैं। इस तुरंत पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने भाजपा सरकार पर निशाना भी साधा हैं। राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने उनकी तुलना मुगल और अंग्रेजों के वंशजों से कर दी हैं।
पूर्व राजस्व मंत्री राम लाल जाट ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर भीलवाड़ा में विरोध प्रदर्शन किया गया हैं। जिस संविधान से सरकार बनती है जिस संविधान से हम घर पर सुरक्षित रहते हैं उस संविधान के रचयिता का भारतीय जनता पार्टी के गृहमंत्री अमित शाह ने अपमान किया है। में इनको मुगल और अंग्रेको के वंशज इन्हें कहूंगा क्योंकि यह उनकी परम्परा की तरह चलते हुए आ रहे हैं। राष्ट्रपति से हम निवेदन करना चाहेंगे कि ऐसे लोगों को बर्खास्त करना चाहिए। इन्होंने संविधान के रचयिता का अपमान करने का काम किया है इसलिए आज हम सब यहां पर ज्ञापन देने के लिए पहुंचे हैं।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल