दिल्ली चुनाव में AAP की हार, 27 वर्ष बाद भगवा की वापसी, अरविंद केजरीवाल ने BJP को दी बधाई

7 Min Read

2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की करारी हार हुई है। पार्टी 22 सीटों पर सिमट गई है। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज सहित आप के कई नेता चुनाव हार गए है। हालांकि, आतिशी ने कालकाजी सीट पर जीत हासिल की है। वही, 27 वर्ष बाद दिल्ली की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वापसी होगी। ये चुनाव कांग्रेस के लिए भी निराशाजनक रहा।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने अपनी हार को स्वीकार करते हुए भाजपा को जीत की बधाई दी। केजरीवाल ने कहा, आज दिल्ली चुनाव के नतीजे आए हैं और जनता का जो भी निर्णय है उसे हम पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं। जनता का निर्णय सिर माथे पर, भारतीय जनता पार्टी को इस जीत के लिए बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि जिस आशा के साथ लोगों ने उनको बहुमत दिया है, बीजेपी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

केजरीवाल ने आगे कहा, ”पिछले 10 वर्षों में दिल्ली की जनता ने हमें जो मौका दिया, उन 10 सालों में हमने बहुत सारे काम किए। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी के क्षेत्र में काम किए। अलग अलग तरीके से लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश की और दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी हमने सुधारने की कोशिश की। अब जो जनता ने हमें निर्णय दिया है, हम एक मजबूत विपक्ष के तौर पर अपनी भूमिका निभाएंगे।”

केजरीवाल ने आगे कहा, ”हम राजनीति में सत्ता के लिए नहीं आए हैं। हम राजनीति को एक जरिया मानते हैं जिसके जरिए जनता की सेवा की जा सके। जिसके जरिए लोगों के सुख-दुख में काम आ सके में काम आया जा सके। वो काम हम करते रहेंगे और हम लोग आगे भी जनता की सेवा करते रहेंगे। केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा, मैं आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं। वो शानदार तरीके से चुनाव लड़े और बहुत मेहनत की।”

अरविंद केजरीवाल का सोशल मीडिया पोस्ट

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ”कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज़्यादा सीट आ रही हैं। पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फ़ोन आ गए हैं कि “आप” छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे। अगर इनकी पार्टी की 55 से ज़्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फ़ोन करने की क्या ज़रूरत है? ज़ाहिर तौर पे ये फ़र्ज़ी सर्वे करवाये ही इसलिए गए हैं ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके। पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा।”

विकास जीता, सुशासन जीता : PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्स पर लिखा, ”दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार। दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो। मुझे बीजेपी के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।”

हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब : शाह

बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पोस्ट में लिखा, ”दिल्लीवासियों ने बता दिया कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता। जनता ने अपने वोट से गंदी यमुना, पीने का गंदा पानी, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो होते सीवरों और हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब दिया है। दिल्ली में मिली इस भव्य जीत के लिए अपना दिन-रात एक करने वाले बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को हार्दिक बधाई देता हूँ। चाहे महिलाओं का सम्मान हो, अनधिकृत कॉलोनीवासियों का स्वाभिमान हो या स्वरोजगार की अपार संभावनाएँ, मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली अब एक आदर्श राजधानी बनेगी।”

Share This Article
Follow:
2023 से जागरूक टाइम्स न्यूज के साथ पत्रकारिता करियर का शानदार आगाज किया। मुंबई से शिक्षा ग्रहण की है। खबरें लिखने के साथ-साथ कैमरे के संग भी जुगलबंदी रही है। हर दिन कुछ नया सीखते रहने की कोशिश जारी है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version