नशाखोरी पर प्रभावी नियन्त्रण एवं उन्मुलन हेतु पुलिस मुख्यालय व महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थो के विरूद्व कडी कार्यवाई एवं अपराधियो की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान विक्रमसिंह उ.नि. प्रभारी डीएसटी मय टीम व सत्यप्रकाश नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर मय टीम द्वारा डीएसटी की ईत्तला पर अवैध डोडा पोस्त से भरा ट्रक जब्त कर भारी मात्रा मे 39 क्विंटल 72 किलो 820 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करने मे महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।
कार्यवाई पुलिस
डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत करीब 6 करोड़ रूपये आंकी गई है। बाड़मेर जिले मे वर्ष मे अब तक की सबसे बड़ी मादक पदार्थ तस्करी की खेप बरामद की गई है। कार्यवाई पुलिस :- अवैध हथियार, मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार डीएसटी टीम के श्री प्रेमाराम हैड कानि. 586 को सूचना प्राप्त हुई कि अवैध डोडा पोस्त से भरा ट्रक नम्बर ळश्र02 र् 5757 जो नेशनल हाईव पर स्थित मनवार होटल के पास खड़ा है।
जिस पर श्री जसाराम बोस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के सुपरविजन मे डीएसटी प्रभारी श्री विक्रमसिंह उ.नि. मय टीम व श्री सत्यप्रकाश नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बाड़मेर मय टीम के नेशनल हाईवे 68 पर कुर्जा फांटा से आगे मनवार होटल पर पहुंचकर होटल के पास ही साईड मे ट्रक नम्बर GJ02 ZZ 5757 जो खाकी कलर का तिरपाल किया हुआ खड़ा मिला। पुलिस टीम द्वारा तिरपाल हटाकर चैक करने पर ट्रक मे सफेद रंग के 184 कट्टो मे भारी मात्रा मे 39 क्विंटल 72 किलो 820 ग्राम अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ बरामद करने मे सफलता हासिल की गई।
इस सम्बन्घ मे पुलिस थाना सदर बाड़मेर में प्रकरण संख्या 192/23.06.24 धारा 8/15, 25 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। गाड़ी की तलाशी के दौरान ड्राईवर सीट के पास उक्त गाड़ी रजिस्ट्रेशन नम्बर GJ02 ZZ 5757 का दिनांक 24 फरवरी 2022 का अधिकार पत्र (पॉवर ऑफ अटार्नी) की छाया प्रति 1. भागीरथराम पुत्र श्री धर्माराम जाति विश्नोई निवासी पुनासा तहसील भीनमाल जिला जालौर द्वारा बहक 2. मोतीसिंह पुत्र श्री चेनसिंह जाति राजपूत निवासी सोनड़ी पुलिस थाना ग्रामीण के नाम होना पाया गया।
उक्त दस्तावेज के अलावा 3. कृष्ण पुत्र नेनाराम निवासी भांभुओ की बेरी आडेल पुलिस थाना रागेश्वरी के नाम के आधार कार्ड की छाया प्रति मिली, उपरोक्त दोनो दस्तावेज को कब्जा पुलिस लिया गया। मौके के सीसीटीवी कैमरो को चैक करने पर 04 लोग एक बिना नम्बरी बोलेरो केम्पर गाड़ी से सवार होकर जाना पाये गये है जिनके सम्बन्ध मे तथा वाहन मे मिले कागजात के आधार पर मुलजिमान की तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर