Jaisalmer। सेवा भारती के तत्वाधान में जैसलमेर जिले में दूसरी बार हिन्दू समाज को एकीकृत करने वाले आयोजन सामूहिक विवाह मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में सम्पन्न किया गया। सेवा भारती के संरक्षक डॉ. दाऊलाल शर्मा ने बताया कि इस बार हमें 6 जोड़ों को दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करवाने का अवसर मिला तथा हमने इस आयोजन को केवल वैवाहिक आयोजन ही न रखकर हिन्दू समाज की एकता एवं अखण्डता को समाज के सामने प्रदर्शित करने का आयोजन बना दिया और वैवाहिक कार्यक्रम के मेहमानों के साथ जैसलमेर के सभी हिन्दू एक साथ विवाह कार्यक्रम में शामिल तो हुए ही उन्होंने अपनी ओर से व्यवस्थाओं में सहयोग भी किया। सेवा भारती के प्रान्त संरक्षक चन्द्रभान खत्री ने बताया कि सेवा भारती वर्षों से सेवा कार्य के माध्यम से हिन्दू समाज में समरस बनाने हेतु कार्य कर रही है तथा सभी सेवा कार्यों का निचोड़ यह सामूहिक विवाह हैं जिसमें सभी को एक साथ स्थान देकर मान सम्मान दिया जा रहा है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष जगदीश चाण्डक ने बताया कि प्रातः 9:30 बजे गीता आश्रम से भव्य बन्दौली प्रारम्भ हुई जिसमें 6 दूल्हे घोड़ों पर सवार हुए तथा सर्व हिन्दू समाज के बंधु बाराती बने। बन्दौली हनुमान चौराहा से गोपा चौक होते हुए 11 बजे मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जहां पर गणमान्य बन्धुओं एवं भगिनियों द्वारा सभी का स्वागत एवं सत्कार किया गया तथा तोरण के पश्चात् सभी को कार्यक्रम स्थल पर बिठाया गया।
कार्यक्रम के अतिथि जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, परम पूज्य नारायण भारतीजी महाराज, वरिष्ठ प्रचारक नन्दलालजी, सीमा जागरण मंच के नीम्बसिंह, सीमाजन कल्याण समिति के स्वरूपदान, सहविभाग संघचालक अमृतलाल दैया, विभाग प्रचारक जगदीश, सह जिला संघचालक पूराराम, सेवा भारती के चंपत मिस्त्री, निवर्तमान सभापति हरिवल्लभ कल्ला, पूर्व सभापति कविता खत्री, त्रिलोकचन्द खत्री, मुरलीधर खत्री, मूलचन्द खत्री, हरिराम खत्री ने मंचासीन होकर वर वधू को अशीर्वाद प्रदान किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नन्दलाल ने आशीर्वाद स्वरूप सभी दम्पत्तियों नवजीवन में प्रवेश के महत्व इंगित करते हुए भारतीय संस्कृति के मूल परम्परा के पुनः उद्भव होने का समारोह बताया जिसमें हो रहे विवाह समारोह में अपनी बेटी की तरह वधू को आशीर्वाद देने हेतु पूरे शहर से लोग आ उमड़े हो और उनमें किसी प्रकार का भेद कर पाना कठिन हो। सेवा भारती के अध्यक्ष हीरालाल साधवानी ने बताया कि सेवा भारती जिले में 10 बाल संस्कार केन्द्र चला रही है जिसके संस्कारित बच्चों ने धार्मिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित सभी के मनों को खुशहाल बनाने का काम किया तथा उसके बाद हुई भव्य वरमाला कार्यक्रम में जयकारों से पाण्डाल गूंज उठा।
आयोजन समिति के उपाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि दोपहर 1:30 बजे पण्डित राजेन्द्र अवस्थी के नेतृत्व में पाणिग्रहण संस्कार का कार्यक्रम प्रारम्भ किया जिसमें पूर्ण वैदिक विधि विधान एवं रीति रिवाज से नव दम्पत्तियों को सात जन्मों के बन्धन में बान्धा गया। दम्पत्तियों के परिवारजनों ने प्रथम बार इस तरह वैदिक विवाह समारोह में शामिल होने पर तथा उनके परिवार को ऐसे आयोजन में लाभार्थी बनने का सौभाग्य मिलने पर आयोजन समिति को धन्यवाद दिया और आयोजन समिति से ऐसे आयोजनों से बिखरे हु ए हिन्दू समाज को एक कर उन्हें हिन्दुत्व की माला में पिरोने का आग्रह किया।
सेवा भारती के उपाध्यक्ष डॉ. दामोदर खत्री के मार्गदर्शन में भोजन व्यवस्था का नियोजन किया जिसमें सभी मेहमानों एवं पधारे हुए नगर वासियों को बैठकर तथा मनुहार के साथ भोजन करवाया गया। आयोजन समिति के मंत्री नवीन भाटिया ने आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं को सुखद बनाने हेतु कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया तथा सभी पधारे हुए मेहमानों को आभार के साथ पुनः ऐसे भव्य आयोजन में शामिल होने तथा भविष्य में इससे भी बड़े आयोजन करने हेतु सहयोग की अपील की।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा