दिल्ली के नजफगढ़ में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक सैलून में फायरिंग की घटना हुई है. इस फायरिंग में 2 युवकों की मौत हो गई है. सैलून में फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोली लगकर घायल हुए दोनों युवकों अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान सोनू और आशीष के रूप में हुई. सैलून में हुई फायरिंग का CCTV फुटेज भी सामने आया है.
राजधानी दिल्ली में हुआ गैंगवार, 2 को उतारा मौत के घाट. पूरी वारदात द्वारका डिस्ट्रिक के नजफगढ़ की. CCTV फुटेज हो रही है वायरल#cctvviral #najafgarhmurder #gaingwar pic.twitter.com/yrwQtZwpcu
— Abhishek Nayan (ABP News) (@Abhisheknayan81) February 9, 2024
पुलिस के अनुसार, नजफगढ़ थाने में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी, जिसमें कॉलर ने बताया कि इंद्रा पार्क, पिलर नंबर 80 स्थित एक सैलून में 1 लड़के को गोली मार दी गई है. इसके अलावा मोहन गार्डन पुलिस थाने में एक और कॉल प्राप्त हुई थी जिसमें कॉलर ने पुलिस को बताया कि गोली लगने से घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों ने चोटों के कारण दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों के शवों का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनके परिजनों को जानकारी दी गई है. वही एफएसएल टीमों को तैनात किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.