महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में कोष्टेवाड़ी गांव में हजारों लोगों को एक धार्मिक कार्यक्रम में प्रसाद दिया गया था। इस प्रसाद को खाने के बाद लोगों को फूड प्वाइजनिंग हो गई।
आनन-फानन में सभी को नांदेड़ के सरकारी अस्पताल, लोहा ग्रामीण अस्पताल सहित विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल प्रशासन के अनुसार स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। बता दे कि महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में लोहा तहसील के मालाकोली इलाके के कोष्टेवाडी गांव में मंगलवार की रात संत बालूमामा का धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
इस दौरान भक्तों के बीच प्रसाद वितरित किया गया था। लेकिन तकरीबन दो हजार लोगों की तबियत बिगड़ गई। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए करीब पांच हजार से ज्यादा लोग कोष्टेवाडी सावरगांव, हरनवाड़ी, पेंडू, सादपुर और अन्य क्षेत्रों से आए थे।
प्रसाद खाने के बाद सभी श्रद्धालुओं ने चक्कर और उल्टी की शिकायत की। आनन-फानन में सभी मरीजों को इलाज के लिए नांदेड़ के सरकारी अस्पताल, लोहा ग्रामीण अस्पताल सहित विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल प्रशासन के अनुसार स्थिति नियंत्रण में है।