
महाराष्ट्र साइबर सेल ने कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) को ‘इंडियाज़ गॉट लैटेंट’ (India’s Got Latent) शो से जुड़े विवाद के सिलसिले में पूछताछ के लिए तलब किया है। साइबर सेल ने उन्हें 27 या 28 मार्च को पेश होने के निर्देश दिए हैं। यह मामला शो में किए गए विवादित बयानों से जुड़ा है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी देखने को मिली थी।
समय रैना पहले ही इस मामले में अपना बयान दर्ज करा चुके हैं, लेकिन महाराष्ट्र साइबर सेल ने उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले, अपने आधिकारिक बयान में, कॉमेडियन ने इस पूरे घटनाक्रम पर खेद व्यक्त किया था। उन्होंने कहा था, “मैं आगे से सावधान रहूंगा कि ऐसी कोई घटना दोबारा न हो। इस मामले के कारण मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। मेरा कनाडा टूर भी अच्छा नहीं गया। मुझे खेद है कि मैंने ऐसा कहा, मुझे समझ में आ गया है कि मेरी बात गलत थी।”
इस विवाद के चलते समय रैना ने अपनी भारत वापसी में देरी की और अपना भारत दौरा भी स्थगित कर दिया। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक संदेश साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने दर्शकों को भरोसा दिलाया कि उनके टूर के टिकटों की राशि जल्द ही लौटा दी जाएगी। उन्होंने लिखा, “हैलो दोस्तों, मैं अपना इंडिया टूर रीशेड्यूल कर रहा हूं। आपको जल्द ही रिफंड मिल जाएगा। फिर मिलते हैं!”
यह विवाद तब शुरू हुआ जब शो में एक मेहमान द्वारा माता-पिता और सेक्स से जुड़ा एक विवादित बयान दिया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद, मुंबई और गुवाहाटी में इस बयान को लेकर कई पुलिस शिकायतें दर्ज कराई गईं। मामले की जांच अब महाराष्ट्र साइबर सेल और मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही है।