
Air India Plane Crash: 12 जून को हुए एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 हादसे (Air India Plane Crash) की जांच में अहम मोड़ आया है। विमान के दोनों ब्लैक बॉक्स (Black Box) — कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) — से महत्वपूर्ण जानकारी सफलता पूर्वक हासिल कर ली गई है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि यह डेटा दिल्ली स्थित एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की प्रयोगशाला में डाउनलोड किया गया और अब उसका विश्लेषण जारी है।
यह घटनाक्रम जांच में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, क्योंकि ब्लैक बॉक्स के माध्यम से यह समझा जा सकता है कि अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहे बोइंग 787-8 विमान के आख़िरी क्षणों में क्या हुआ। यह विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक मेडिकल हॉस्टल पर गिर गया था, जिसमें 271 लोगों की जान चली गई थी। मृतकों में 241 यात्री और चालक दल के सदस्य थे।
मंत्रालय के अनुसार, CVR से डेटा 25 जून को निकाला गया। इससे पहले इसका क्रैश प्रोटेक्शन मॉड्यूल रिकवर किया गया था। इन रिकॉर्डिंग्स के आधार पर जांच एजेंसियों को हादसे के कारणों को समझने में मदद मिलेगी, जिससे भविष्य में ऐसे हादसों की रोकथाम संभव हो सकेगी।
ब्लैक बॉक्स दो अलग-अलग ऑपरेशनों में बरामद किए गए थे। सामने वाला यूनिट 13 जून को एक इमारत की छत से मिला, जबकि दूसरा हिस्सा 16 जून को मलबे से निकाला गया। दोनों उपकरणों को 24 जून को वायुसेना की निगरानी में दिल्ली लाया गया, जिसके बाद उसी शाम AAIB और अमेरिकी एजेंसी नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) के विशेषज्ञों ने डेटा निकासी की प्रक्रिया शुरू की।
इस हादसे की जांच विमान दुर्घटना और घटना नियम, 2017 और ICAO के शिकागो कन्वेंशन के अनुच्छेद 13 के अंतर्गत की जा रही है। जांच का नेतृत्व AAIB के महानिदेशक कर रहे हैं और इसमें विमानन चिकित्सा, एयर ट्रैफिक कंट्रोल और NTSB से जुड़े विशेषज्ञ भी शामिल हैं, क्योंकि यह विमान अमेरिका में निर्मित था।
अधिकारियों ने बताया कि जांच तय समय-सीमा में और सभी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करते हुए आगे बढ़ रही है।
इधर, हादसे के बाद विमान सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। इसका असर उड़ानों पर भी पड़ा है, जहां कई फ्लाइट्स को रद्द या डायवर्ट किया गया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने सुरक्षा मानकों को और कड़ा करते हुए प्री-फ्लाइट चेक्स में सख्ती बढ़ा दी है।