छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर 19 फरवरी को पनवेल मनपा के सहयोग से पनवेल शहर में एक भव्य जुलूस का आयोजन किया जाएगा। पनवेल शहर में इस जुलूस की योजना के लिए आयुक्त एवं प्रशासक गणेश देशमुख के निर्देश पर आठ फरवरी 2024 को वरिष्ठ नागरिक संघ के सभागृह में बैठक आयोजित हुई।
इस अवसर पर बैठक में पूर्व सभागृह नेता परेश ठाकूर, सहायक पुलिस आयुक्त अशोक राजपूत, उपायुक्त गणेश शेटे, उपायुक्त कैलास गावडे, उपायुक्त डा. वैभव विधाते, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितीन ठाकरे, यातायात निरीक्षक संजय पाटील, पुलिस निरीक्षक रमेश जाधव, महापालिका अधिकारी व कर्मचारी, पूर्व नगरसेविका, नगरसेवक, विविध जयंति मंडल के प्रतिनिधि, विविध विद्यालयों के प्रतिनिधी, विविध सरकारी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि इस वर्ष छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के अवसर पर मनपा के माध्यम से जनभागीदारी से भव्य दिव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। बैठक में इसकी योजना बनाई गई। इस अवसर पर लाजिम दल, चित्ररथ, ढोल दल, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता भी होगी।
उपायुक्त कैलास गावड़े ने कहा कि मनपा ने विभिन्न स्कूलों और संस्थानों से इस जुलूस में भाग लेने की अपील की है और साथ ही मनपा के साथ उनकी भागीदारी का पूर्व पंजीकरण कराना आवश्यक है। सहायक पुलिस आयुक्त अशोक राजपूत ने सभी नागरिकों से शांतिपूर्ण माहौल में छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य शोभा यात्रा में सहयोग करने की अपील की।
पूर्व नेता सदन परेश ठाकुर ने स्वच्छता विभाग, सुरक्षा विभाग, बिजली विभाग को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर समुचित व्यवस्था रखने को कहा। ज्ञात हो कि 19 फरवरी 2024 को सुबह सात बजे शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर और आठ बजे शिवाजी महाराज की प्रतिमा के साथ जुलूस शुरू होगा।
यह जुलूस हुतात्मा स्मारक चौक, आदर्श लॉज, गांवदेवी मंदिर, सावरकर चौक, मनपा मुख्यालय, सेवा योजना कार्यालय, मौलाना आजाद चौक से होकर गुजरेगा और शिवाजी महाराज प्रतिमा चौक पर समाप्त होगा।