फेमस गजल सिंगर पंकज उधास का सोमवार ( 26 जनवरी, 2024) को निधन हो गया है. 72 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. पंकज उधास पंकज उधास की मौत मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ था. उनकी बेटी नायाब उधास ने पिता के निधन की पुष्टि की थी.
नायाब उधास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह दुखद खबर शेयर करते हुए लिखा, ‘भारी दिल और बड़े दुख के साथ आप सभी को बताना पड़ रहा है कि लंबी बीमारी के चलते 26 फरवरी 2024 को पद्मश्री पंकज उधास का निधन हो गया है’.
मंगलवार ( 27 फरवरी, 2024) को पंकज उधास का अंतिम संस्कार मुंबई के वर्ली श्मशान में किया गया। उनके परिजनों ने हाथ जोड़कर अंतिम बार दर्शन किए. बता दे कि पंकज के पार्थिव शरीर के साथ उनकी वाइफ, बेटियां और करीबी भी उनको अंतिम देने श्मशान पहुंचे. सोनू निगम, सुनील गावस्कर, शान समेत कई लोग श्मशान तक उनकी अंतिम यात्रा में साथ पहुंचे.
Sonu Nigam At the Funeral of our Pankaj Sahab ♥️#sonunigam pic.twitter.com/156UWnYO5W
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) February 27, 2024
बता दे, पद्मश्री गजल सिंगर पंकज उधास को तिरंगे में लपेटकर पूरे राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई. बैंडबाजों ने जैसे ही वन्दे मातरम की धून बजाई, सभी की आंखे नम हो गई। दिवगंत गजल सिंगर अब लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे.
SALAMI TO OUR LEGEND ✨♥️#pankajudhas pic.twitter.com/jgxlJQ82SU
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) February 27, 2024
दिग्गज गजल सिंगर पंकज उधास के निधन पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि दुख की बात है कि संगीत उद्योग का एक महान कलाकार हमें छोड़कर चला गया. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: On the demise of veteran Ghazal singer Pankaj Udhas, former Indian cricketer Sunil Gavaskar says, "Sadly, a great artist from the music industry has left us…I pray for his soul to rest in peace." pic.twitter.com/M8bX0BBPze
— ANI (@ANI) February 27, 2024
पंकज उधास निधन पर सिंगर शान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बहुत सारी यादें थीं और हमने एक साथ बहुत समय बिताया है। जैसा कि सभी कहते हैं, वह एक मृदुभाषी व्यक्ति थे और वह एक खूबसूरत इंसान थे.
VIDEO | "There were a lot of memories and we have spent a lot of time together. Like everyone say, he was a soft-spoken person and he was a beautiful human being," says singer Shaan (@singer_shaan) after attending the last rites ceremony of legendary gazal singer Pankaj Udhas.… pic.twitter.com/lPfXHd8pZO
— Press Trust of India (@PTI_News) February 27, 2024
मशहूर गायक अनूप जलोटा ने कहा कि वह एक परिवार के सदस्य की तरह थे। हम एक साथ गाते थे और शो के लिए एक साथ दुनिया भर में घूमे थे। यह मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है.
VIDEO | "He was like a family member. We used to sing together and have toured the world together for shows. It's a personal loss for me," says singer Anup Jalota after attending the last rites ceremony of legendary gazal singer Pankaj Udhas, who passed away on Monday. pic.twitter.com/R5cX2ycVW5
— Press Trust of India (@PTI_News) February 27, 2024