जनवरी माह में महावितरण के वाडा उपविभाग में 79 बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इन बिजली चोरों द्वारा 32 लाख 58 हजार रुपए कीमत की एक लाख 50 हजार 494 यूनिट बिजली चोरी करने का मामला पकड़ में आया है। ज्ञात हो कि मुख्य अभियंता धनंजय औंढेकर के मार्गदर्शन में कल्याण सर्कल में बिजली चोरी पकड़ने का अभियान नियमित रूप से चल रहा है।
इसके अंतर्गत वाडा, अशोकवन, मैंदे, आमगांव, गायकरपाड़ा, डोंगस्ते, बिलावली, तुसा, काटी, देवघर, जामधर, उंबरखांड, पाच्छापुर, नेवाले, खांबाले, महाप, शिरोले, बासे, वापे, खरीवली, दिघाशी, जांबिवली, चिंचघर, बिलोशी आदि क्षेत्र में व्यापक बिजली चोरी पता लगाने का अभियान चलाया गया।
इस सर्च ऑपरेशन में 79 लोगों द्वारा 32 लाख 58 हजार रुपए की बिजली चोरी का खुलासा हुआ। बिजली चोरी के भुगतान एवं समझौता राशि के भुगतान हेतु संबंधितों को नोटिस जारी किये गये
निर्धारित अवधि में यह रकम अदा करने से बचने वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाएगी। वाडा उपमंडल अभियंता अविनाश कटकवार के नेतृत्व में सहायक एवं कनिष्ठ अभियंताओं, जनमित्र एवं सुरक्षा गार्डों की टीम ने यह प्रदर्शन किया।