मुंबई। अग्रबंधू सेवा समिति मुंबई के अध्यक्ष अमरीशचन्द्र अग्रवाल द्वारा बोरीवली (पूर्व) मुंबई के रतन नगर में निर्मित विशाल मन्दिर ‘अग्रवाल देवालय धाम’ का 25वां वार्षिक महोत्सव धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। समिति के ट्रस्टी कानबिहारी अग्रवाल ने बताया कि इस देवालय धाम में अधिकांश देवों की मूर्तियां स्थापित हैं।
महोत्सव के अन्तर्गत प्रारंभ में अग्रवाल परिवार के सभी सदस्यों द्वारा सभी मूर्तियों की पूजा-अर्चना विधिवत पंडितों के मंत्रेच्चार के द्वारा संपन्न कराई गईं तथा सभी देवों को भव्य पौशाक व शृंगार धारण कराया गया। सांयकाल में मंदिर में छप्पनभोग भी लगाया गया। परिवार के सदस्यों द्वारा हवन भी कराया गया, जिसमें मंदिर में पधारने वाले प्रत्येक भक्त ने हवन में आहुतियां देकर स्वयं को कृतार्थ किया।
तत्पश्चात भजन संध्या का आयोजन भी सभी भक्तों के लिए रखा गया था जिसका लाभ भी बड़े उत्साहपूर्वक सभी उपस्थित भक्तों ने लिया। कुछ भक्तों ने स्वयं भी भजनों की प्रस्तुति से भक्तिमय वातावरण को ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
इस अवसर पर पंडित के साथ अमरीशचन्द्र अग्रवाल, जे.पी.सिंह, श्रीमती स्मिता अग्रवाल, श्रीमती जयश्री अग्रवाल व अन्य सहयोगी उपस्थित थे। अन्त में अग्रवाल परिवार के साथ सभी उपस्थित भक्तों के आरती करने पर महोत्सव का समापन हुआ तथा सभी ने महाप्रसाद ग्रहण कर आयोजकों का आभार जताया।