जालोर। अखिल भारतीय साहित्य परिषद जालोर इकाई द्वारा भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में सेवा भारती भवन में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी का विषय रहा भारतीय नववर्ष की महत्ता साहित्य परिषद के जिला महामंत्री कुलदीप खण्डेलवाल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक संजीव कुमार थे एवं मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता मधुसूदन व्यास थे।
एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष परमानंद भट्ट ने की, गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार अचलेश्वर आनंद ने भारतीय नववर्ष पर अपनी एक रचना सुनाते हुए उसकी विवेचना द्वारा भारतीय नववर्ष के महत्व पर प्रकाश डाला, शिक्षाविद ओमप्रकाश खंडेलवाल ने भारतीय नववर्ष का ऐतिहासिक, सामाजिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से महत्व बताया, भंवरलाल सुथार ने भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि क्यों भारतीय नववर्ष अंग्रेजी नववर्ष से बेहतर है और एक तरफ जहां भारतीय नववर्ष व्यक्ति को समाज और संस्कृति से जोड़ता है वही दूसरी और अंग्रेजी नववर्ष उसे इनसे अलग कर देता है।
समाज सेवी एवं कुशल उद्यमी मदनराज बोहरा ने बताया कि भारतीय नववर्ष को मनाने के लिए कुछ नवाचार की आवश्यकता है ताकि नई पीढ़ी उसकी तरफ आकर्षित हो एवं उसका महत्व समझ पाए, इसी बीच एक नौनिहाल माधव जोशी ने हरी ओम पंवार की एक कविता पढ़ सब में जोश भर दिया,अश्विनी श्रीमाली ने भी नववर्ष पर अपनी रचना पढ़ वाहवाही लूटी, गोष्ठी के अध्यक्ष परमानंद भट्ट ने एक गज़ल के द्वारा अपनी बात रखी, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मधुसूदन व्यास ने बहुत ही विस्तार से भारतीय नववर्ष पर प्रकाश डाला।
जिसमे उन्होंने भारतीय नववर्ष के कई पहलू बताए भावात्मक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक इसके अलावा उन्होंने वर्तमान विज्ञान के साथ भारतीय नववर्ष के सामंजस्य को समझाया, आखिर में विभाग प्रचारक संजीव कुमार ने कहा कि भारतीय नववर्ष को भूलकर अंग्रेजी नववर्ष के पीछे भागने वाली युवा पीढ़ी को कोसने के बजाय उनको ज्ञान बोध करवाने की आवश्यकता है।
अंत में साहित्य परिषद के जिला संयोजक अश्विनी श्रीमाली ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया, कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट कुलदीप खण्डेलवाल द्वारा किया गया, इस अवसर पर नारायणलाल भट्ट, शैतान सिंह राजपुरोहित, ललित दवे, नरेंद्र बोहरा, चंद्रकांत रामावत, पदमा नागर, सुषमा चतुर्वेदी,मुकेश दहिया राजकुमार, दुष्यंत के साथ कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।