FBI के पहले भारतीय-अमेरिकी निदेशक बने Kash Patel, भगवद गीता पर ली शपथ, गर्लफ्रेंड भी थी साथ

3 Min Read
FBI के पहले भारतीय-अमेरिकी निदेशक बने Kash Patel, भगवद गीता पर ली शपथ, गर्लफ्रेंड भी थी साथ 3

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी वकील काश पटेल (Kash Patel) को नए एफबीआई (FBI) निदेशक के रूप में नियुक्त किया है। 44 वर्षीय पटेल ने गुरुवार को औपचारिक रूप से संघीय जांच ब्यूरो (FBI) के नौवें निदेशक के रूप में शपथ ली। उन्होंने भगवद गीता पर हाथ रखकर शपथ ग्रहण की और इसे अपने जीवन का “सबसे बड़ा सम्मान” बताया। इस अवसर पर उनके परिवार के साथ उनकी गर्लफ्रेंड, कंट्री सिंगर और रिपब्लिकन प्रेस सचिव एलेक्सिस विल्किंस भी मौजूद थीं।

पहले भारतीय-अमेरिकी FBI निदेशक

काश पटेल का जन्म 25 फरवरी 1980 को न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी में हुआ था। वह गुजराती पाटीदार समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने कानून और राष्ट्रीय सुरक्षा में एक प्रभावशाली करियर बनाया है। एफबीआई निदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति के बाद, वह इस एजेंसी का नेतृत्व करने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बन गए हैं।

कौन हैं एलेक्सिस विल्किंस?

काश पटेल की गर्लफ्रेंड, एलेक्सिस विल्किंस, कंट्री म्यूजिक की प्रसिद्ध गायिका, लेखिका और कमेंटेटर हैं। इसके साथ ही, वह रिपब्लिकन प्रतिनिधि अब्राहम हमाडे की प्रेस सचिव के रूप में कार्यरत हैं। उनकी पहली ईपी और वेटरन्स डे ट्रिब्यूट सॉन्ग को प्रमुख प्लेटफॉर्म्स पर 10 लाख से अधिक बार सुना जा चुका है। उन्होंने क्रिस यंग, जो निकोल्स, सारा इवांस और पार्माली जैसे प्रसिद्ध कलाकारों के साथ भी प्रदर्शन किया है।

स्विट्जरलैंड और इंग्लैंड में पली-बढ़ी विल्किंस बाद में नैशविले, टेनेसी आईं, जहां उन्होंने बेलमोंट यूनिवर्सिटी से बिजनेस और पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई की। रिपोर्ट्स के अनुसार, पटेल और विल्किंस की पहली मुलाकात अक्टूबर 2022 में एक कंज़र्वेटिव ‘रीअवेकन अमेरिका’ रैली में हुई थी और जनवरी 2023 में दोनों ने अपने रिश्ते की शुरुआत की।

विल्किंस सैन्य वेटरन्स के मुद्दों की मुखर समर्थक रही हैं और ‘वॉरियर राउंड्स’, ‘ऑपरेशन स्टैंडडाउन’ और ‘सोल्जर्स चाइल्ड’ जैसी संस्थाओं के साथ मिलकर पूर्व सैनिकों की सहायता के लिए कार्य कर रही हैं।

काश पटेल की एफबीआई निदेशक के रूप में नियुक्ति न केवल भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए गर्व का विषय है, बल्कि अमेरिकी कानून प्रवर्तन के इतिहास में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version