
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म रेड 2 (Raid 2) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म द भूतनी (The Bhootani) लाइमलाइट का हिस्सा बन चुकी है। संजय दत्त अपने फिल्म द भूतनी के प्रमोशन में इस वक़्त काफी बिजी चल रहे हैं। लेकिन अब इस फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आ गया है। खबरों की माने तो, द भूतनी और अजय देवगन की फिल्म रेड 2 का जबरदस्त क्लैश हमें देखने को मिलने वाला है। मेकर्स ने द भूतनी की रिलीज आगे बढ़ा दी है।
क्या रेड 2 के आगे टिक पाएगी द भूतनी
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, संजय दत्त की फिल्म “द भूतनी” 18 अप्रैल को रिलीज नहीं की जाएगी। किसी कारण यह फिल्म को अब 1 मई के समय रेड 2 के साथ सिनेमाघरों में उतारा जाएगा। अजय देवगन और संजय दत्त के फिल्मों के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिलने वाला है। फिल्म द भूतनी में संजय दत्त के अलावा मौनी रॉय, पलक तिवारी, सनी सिंह जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं।
क्या कुछ है रेड 2 को लेकर अपडेट
फिल्म रेड 2 में लीड के तौर पर अजय देवगन और रितेश देशमुख नजर आने वाले हैं। फिल्म में रितेश देशमुख का नेगेटिव किरदार रहने वाला है। अजय देवगन की इस फिल्म का एक्टर को काफी लंबे समय से इंतज़ार था। बीते दिनों ही इस का फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिस पर फैंस जमकर रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं। फिल्म रेड 2 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसका क्लैश संजय दत्त की फिल्म द भूतनी से होने वाला है।
किस फिल्म का होगा बुरा हाल
संजय दत्त और अजय देवगन की फिल्मों को लेकर फैंस की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। दोनों ही फिल्म को क्रिटिक की ओर से अच्छे रिस्पांस मिले हैं। ऐसे में अब रेड 2 के साथ द भूतनी का जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाला है। फिल्म रेड का पहला पार्ट साल 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। यह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की थी। लेकिन अब दिलचस्प रहने वाला है कि यह फिल्मों को ऑडियंस की तरफ से क्या रिस्पांस मिलेगा।