बिग बॉस-17 में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन हैं, जिनके बीच की तकरार पूरे देश ने देखी। शो में एक ऐसा समय भी आया जब अंकिता ने विक्की से तलाक की बात कह डाली थी।
इससे उनके बीच दरार की खबरें तेज हो गई। हालांकि, शो खत्म होने के बाद विक्की और अंकिता साथ में पार्टी करते नजर आए और अब विक्की ने आखिरकार इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है।
विक्की ने कहा, “एक रिश्ता खूबसूरत होता है और लंबे समय तक चलता है। एक-दूसरे के साथ मजा करने, दोस्त बनने की आजादी हो। अंकिता और मैं अपने रिश्ते में इतने मजबूत रहे हैं कि हम जानते हैं कि चाहे कुछ भी हो जाए हम साथ रहेंगे।” विक्की ने कहा कि ये इतनी प्रतिकूल स्थिति है जो हमने अपने रिश्ते के शुरुआती दौर में
देखी थी।