
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) की अपकमिंग फिल्म तुमको मेरी कसम (Tumko Meri Kasam) का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। इस फिल्म में अदा शर्मा (Adah Sharma) और अनुपम खेर (Anupam Kher) के अलावा कई कलाकार नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी ऐसे में मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर फैंस के बीच बज्ज बनाना शुरू कर दिया है।
क्या कुछ है फिल्म के ट्रेलर में
2 मिनट 51 सेकंड के ट्रेलर में अनुपम खेर अहम भूमिका में नजर आए हैं। अनूपाम खेर पर एक हत्या का आरोप लगा है। एक्टर अपने आपको को बचाने की पूरी कोशिश करते हैं। वही अदा अपने पति के सपने को पूरा करना चाहती है। फिल्म की कहानी (IVF) के इर्द – गिर्द घूम रही हैं। अपने पति के सपने को पूरा करने में अदा हर मुमकिन कोशिश करतीं हैं। लेकिन उनपर शक किया जाता है। किसी का सपोर्ट ना मिल पाने के कारण उनको कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।
फिल्म के ट्रेलर को मिल रहा है ढेर सारा प्यार
ईशा देओल इस फिल्म के जरिए काफी लंबे समय बाद लौटीं हैं। उन्हें पिछली बार 2015 में फिल्म Kill Them Young में देखा गया था। ईशा देओल इस फिल्म में वकील के किरदार में हैं। वही ट्रेलर को देख कर अदा की एक्टिंग की जमकर तारीफें की जा रही हैं। फिल्म की कहानी के बारे में बात की जाए तो यह फिल्म की कहानी डॉ. अजय मुर्डिया की जिंदगी से इंस्पायर्ड है। विक्रम भट्ट ने इस फिल्म को डायरेक्ट करने के साथ लिखा भी है।