बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में चल रही हैं। मगर अब एक्ट्रेस के फैंस को अब नई गुड न्यूज मिलने वाली है। दरअसल एक्ट्रेस अब जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। इस बात की जानकरी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर अपने फैंस को दी है। एक्ट्रेस अब जल्द ही क्राइम ड्रामा फिल्म में नजर आएँगी। यह फिल्म में करीना कपूर खान लीड रोल प्ले करने वाली हैं।
मेघना गुलजार ने की नई अनाउंसमेंट
कई साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स इन दिनों बॉलीवुड में अपना जलवा दिखा रहे हैं। ऐसा ही कुछ नया करने की कोशिश डायरेक्टर मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) ने भी की है। डायरेक्टर मेघना गुलजार ने अपनी नई फिल्म दायरा (Daayra) फैंस के बीच आ रही हैं। यह फिल्म में बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन की जोड़ी देखने को मिलने वाली है। हालही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। यह फोटो में एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन और एक्ट्रेस करीना कपूर के साथ मेघना गुलजार नजर आ रही हैं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट किया शेयर
एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी सोशल मीडिया पर दायरा की कुछ तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर किया है। एक फोटो में दोनों काफी गंभीर बातचीत करते नजर आ रहे हैं। वही दूसरी फोटो में तीनो के चेहरे पर एक अलग अनोखी स्माइल देखने को मिली है। सोशल मीडिया पर यह फोटो को शेयर कर एक्टर ने करीना कपूर खान और मेघना गुलज़ार के साथ काम करने की खुशी को भी बताया है।
लंबे समय से चल रही थी बात
फिल्म दायरा को लेकर काफी लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थी। साल 2024 की शुरुआत में ही एक्ट्रेस को लेकर खबरें सामने आ रही थी। लेकिन फिल्म की आधिकारिक जानकारी आज सामने आयी है। फिल्म की कास्ट के बारे में बात की जाए तो पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा और आयुष्मान खुराना का भी नाम जोड़ा जा रहा था। लेकिन सेलेब्स डेट क्लैश की वजह से वह फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए।