Salman Khan को फिर मिली जान से मारने की धमकी, ट्रैफिक पुलिस के नंबर पर आया मैसेज

3 Min Read
Salman Khan को फिर मिली जान से मारने की धमकी

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर (Sikandar) को लेकर सुर्ख़ियों में चल रहे हैं। एक्टर की यह फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के जरिए एक्टर ने दो साल बाद पर्दे पर वापसी की है। दमदार एक्शन के साथ सिनेमाघरों यह फिल्म ने जलवे बिखेरने में कामयाब रही है। लेकिन इस जश्न के बीच ही सलमान खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

एक्टर को फिर मिली धमकी

हालही में मुंबई के वर्ली ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया, जिसमे भाईजान को उनकी कार में बम लगाकर उड़ाने और घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी गई है। इतना ही नहीं यही धमकी वर्ली पुलिस स्टेशन में भी दी गई है। धमकी के बाद मुंबई पुलिस एक्शन में आ गई है। मामले की जाँच पुलिस ने शुरू कर दी है।

पहले भी मिल चुकी है धमकी

पिछले साल 2024 में सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हुई थी। इस हमले के पीछे भी बिश्नोई गैंग का नाम बताया जा रहा है। हमले के बाद सलमान खान ने अपने बालकनी में बुलेट प्रूफ ग्लास लगवाया और सिक्योरिटी को और मजबूत कर दिया गया। एक्टर को इस वक़्त Y+ कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गई है। उनके साथ उनके बॉडीगॉर्ड शेरा हमेशा साथ रहते हैं।

एक्टर ने खोया अपना खास दोस्त

पिछले साल निजी धमकियों के बीच सलमान खान के बेहद करीब दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी भी बिश्नोई गैंग ने ली। सोशल मीडिया पर बीते दिनों एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हुआ था। जहां आरोपी ने यह खुलासा किया था कि सलमान खान का जो भी खास है उसके साथ यही होगा। यह पूरा मामला 1998 के काला हिरण शिकार केस से जुड़ा है। फिल्म हम साथ – साथ है के शूटिंग के दौरान सलमान खान ने काला हिरन का शिकार किया था। जिस वजह से एक्टर को जेल भी हुई थी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version