
साउथ एक्टर प्रभास (Prabhas) और एक्ट्रेस दीपिका (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म कल्कि (Kalki) को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला था। जिसके बाद मेकर्स ने कल्कि 2 को लाने का फैसला लिया था। फिल्म की सफलता के बाद मेकर्स ने इस फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी थी। वही अब फैंस के बीच मेकर्स ने बता दिया है कि आखिरकार वो फिल्म को कब लेकर आ रहे है दर्शकों के बीच ? क्या कुछ कहा है उन्होंने फिल्म को लेकर चलिए जानते है।
कब होगी फिल्म रिलीज़
हालही में डायरेक्टर नाग आश्विन (Naag Ashwin) ने एक पॉडकास्ट में हिस्सा लिया। जहाँ उन्होंने बताया कि, कल्कि का सीक्वल इस बार कुछ हटकर होने वाला है। फिल्म को काफी बड़े लेवल पर शूट किया जा रहा है। फिल्म में प्री-विजुअलाइज्ड और एक्शन सीन काफी है जिसकी वजह से फिल्म को पूरी तरह से तैयार करने के लिए हमे ज्यादा टाइम चाहिए होगा। उम्मीद है अगले 2 या 3 सालों में ऐसा ही कुछ हो। आपको बता दे, पार्ट 2 में प्रभास का स्क्रीन टाइम ज्यादा रहने वाला है। क्यूंकि कहानी अश्वत्थामा और कर्ण पर आधारित होने वाली है।
कौन – कौन से कलाकार थे शामिल
प्रभास और दीपिका की फिल्म कल्कि 2 को लेकर अभी से ही काफी बज देखने को मिल रहा है। इस फिल्म दीपिका ,प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन भी लीड के किरदार में थे। पहली फिल्म में SUM-80 के अजन्मे बच्चे की रक्षा करने की कहानी दिखाई गई है जो कल्कि माना जा रहा है। यह देखना दिलचस्प रहने वाला है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचा पाएगी।