नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और साई पल्लवी (Sai Pallavi) की फिल्म थंडेल काफी लंबे समय से सुर्ख़ियों का हिस्सा बनी हुई थी। दोनों की मच अवेटेड फिल्म थंडेल ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दिया है। साउथ फिल्म इन दिनों लगातार फैंस के बीच छाई हुई है। लेकिन क्या पुष्पा 2 के बाद अब फैंस के बीच थंडेल का क्रेज देखने को मिलेगा ?
क्या है फिल्म की कहानी
थंडेल की कहानी के बारे में बात की जाए तो, यह कहानी मछुआरो के इर्द गिर्द घूमती है। जो गलती से मछली पकड़ते-पकड़ते पकिस्तान चले जाता है। फिल्म में साई और नागा ने राजू और सत्या का किरदार निभाया है। दोनों की प्रेम कहानी को बेहद ही साधारण तरह से दिखाया गया है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब राजू को थंडेल यानि कि लीडर बनाया जाता है। सत्या राजू को मछली पकड़ना छोड़ने को कहती है लेकिन राजू सत्या की नहीं सुनता है। क्या दोनों की अधूरी कहानी पूरी होती है ? क्या राजू मछली पकड़ना छोड़ता है ? ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।
दर्शकों से मिल रहा है कैसा रेस्पॉन्स
सोशल मीडिया पर यूजर्स इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहें हैं। फैंस का कहना है कि नागा चैत्यन इस फिल्म के जरिए अपना कमबैक किए है। साई पल्लवी ने भी अपना किरदार बेहद ही खूबसूरती से निभाया है। दमदार डायलॉग्स और जबरदस्त एक्टिंग ने फैंस का दिल जीत लिया है। आपको बता दें,इस फिल्म को चंदू मोंडेटी ने डायरेक्ट किया है और म्यूजिक देवी श्री प्रसाद ने दिया है।