बॉलीवुड के खिलाड़ी भईया यानि अक्षय कुमार लंबे समय से एक हिट फिल्म की बाट जोह रहे हैं। यदि उनकी ओएमजी-2 को छोड़ दें तो काफी समय से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई हैं। हालांकि ओएमजी-2 भी औसत रही है।
फिलहाल, अब खबरें हैं कि अक्षय साउथ की रीमेक फिल्म को लेकर आ रहे हैं। लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस बार खिलाड़ी कुमार उस साउथ की फिल्म का रीमेक लेकर आ रहे हैं जो पहले सी हिंदी में रिलीज हो चुकी है।
अक्षय कुमार की इस फिल्म का नाम सरफिरा है। यह फिल्म साउथ के दिग्गज एक्टर सूर्या की फिल्म सोरारई पोटरु का हिंदी रीमेक है। सोरारई पोटरु साल 2020 में आई थी, जिसे खूब पसंद किया गया था। सोरारई पोटरु तमिल और तेलुगु के अलावा हिंदी में भी रिलीज हुई थी।
फिल्म की सफलता को देखते हुए अक्षय कुमार ने इसके हिंदी रीमेक में काम करने का फैसला किया, जिसका नाम सरफिरा है। एक्टर की यह फिल्म काफी वक्त तक अनाम रही थी। लेकिन अब अक्षय कुमार ने इसके नाम का खुलासा किया है।
एक्टर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सरफिरा से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अक्षय कुमार बाइक चलाते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने सरफिरा की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। अक्षय कुमार की यह फिल्म 12 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।