
बॉलीवुड के एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर (Sikandar) को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं। एक्टर की यह फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने महज दो दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। लगातार बॉक्स ऑफिस पर एक्टर की यह फिल्म को जमकर फैंस का प्यार मिल रहा है। वही अब बॉक्स ऑफिस पर संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ भाईजान की फिल्म का इंतज़ार किया जा रहा है। क्या कुछ है फिल्म को लेकर अपडेट चलिए जानतें हैं।
द भूतनी ट्रेलर लांच पर संजय दत्त ने कही थी यह बात
संजय दत्त इन दिनों अपनी फिल्म द भूतनी के फिल्म प्रमोशन में जुटे हुए हैं। हालही में एक्टर के इस फिल्म का ट्रेलर लांच हुआ था मुंबई में जहाँ एक्टर ने खुद यह बात कबूल की थी कि संजय दत्त सलमान खान के साथ फिल्म करने वाले हैं। इस फिल्म में शायद संजय दत्त नेगेटिव किरदार में रहेगे। लेकिन मेकर्स की ओर से यह बात पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
क्या होगा फिल्म का नाम
फिल्म के टाइटल के बारे में बात करें तो, यह फिल्म का नाम गंगा राम रखा जाता सकता है। दोनों एकसाथ 25 साल बाद सिनेमाघरों में दस्तक देंगे। यह फिल्म सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस की जाएगी। इस फिल्म को कृष्ण अहीर (Krish Ahir) डायरेक्ट करने वाले हैं। कृष अहीर ने इस पहले भी सलमान खान के साथ कई फिल्में कर चुके हैं।
कब और कहां रिलीज होगी यह फिल्म
सलमान खान स्टारर यह फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। यह फिल्म में दो सुपर हीरो जिसकी वजह से फैंस काफी ज्यादा एक्ससिटेड हैं। यह फिल्म जून या जुलाई के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।