री-रिलीज़ के मामलें में Sanam Teri Kasam ने तोड़े पुराने रिकॉर्डस, क्या है पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

2 Min Read

साल 2016 में हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) और मावरा हॉकेन (Mavra Hocane) की फिल्म सनम तेरी कसम सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। वही अब फैंस के डिमांड पर मेकर्स ने वैलेंटाइन के मौके पर इसे दोबारा री-रिलीज़ करवाया है। साल 2016 में आई इस फिल्म को फैंस से उतना प्यार नहीं मिल पाया था। लेकिन अब री-रिलीज़ के मामले में यह फिल्म सारे रिकॉर्डस तोड़ते नजर आ रही है।

दोबारा री-रिलीज़ पर फिल्म ने की इतनी कमाई

सनम तेरी कसम एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। जिसमे हर्षवर्धन राणे और मावरा हॉकेन ने इंदर और सरु का किरदार निभाया था। सरु अपने पिता की ख़ुशी के लिए IIT से पढ़े लिखे लड़के की तलाश कर रही होती है। लेकिन उसे इंदर से प्यार हो जाता है। फिल्म की कहानी अब फैंस के दिलों पर राज कर रही है। अगर हम एडवांस बुकिंग की बात करे तो यह फिल्म के 36 हजार टिकट बिक चुके थे। वही फिल्म ने पहले दिन पर 4 करोड़ का बिज़नेस किया है। फिल्म की शुरुआत बेहद अच्छी बताई जा रही है।

साल 2016 में यह फिल्म ने कितनी की थी कमाई

राधिका राव और विनय सप्रू के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ 5 फ़रवरी 2016 को ओरिजिनली रिलीज हुई थी। उस समय यह फिल्म ने 1.25 करोड़ का बिज़नेस किया था। फिल्म 19 करोड़ के बजट में बनी थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बजट जितना भी नहीं कमा पाई थी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version