साउथ एक्टर राम चरण (Ram Charan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म ‘गेम चेंजर’ इन दिनों अपनी ओटीटी रिलीज़ डेट को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई है। गेम चेंजर मकर संक्रांति के खास मौके पर रिलीज़ हुई थी। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। चलिए जानतें है फिल्म कब और कहां रिलीज़ की जाएगी।
कहां होगी फिल्म रिलीज़
एक्टर राम चरण की फिल्म से फैंस ने काफी उम्मीदें लगाई थी। लेकिन गेम चेंजर नाकामयाब साबित हुई। अब यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर दस्तक देगी। बता दें कि यह फिल्म के ओटीटी राइट्स प्राइम वीडियो इंडिया ने खरीदें हैं। वही अब प्राइम वीडियो इंडिया ने सोशल मीडिया पर गेम चेंजर का पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में राम का डबल रोल नजर आ रहा है। फिल्म गेम चेंजर आज यानि 7 फरवरी को प्राइम पर रिलीज़ हुई है।
हिंदी डब वर्जन के लिए फैंस को करना पड़ेगा इंतज़ार
बता दें कि फिल्म अपने तमिल और मलयालम वर्जन में रिलीज़ हो गई है। वही हिंदी डब वर्जन के लिए फैंस को लंबा इंतज़ार करना होगा। ऐसे में अब हिंदी के फैंस मायूस हो गए है। गेम चेंजर के हिंदी वर्जन के लिए मेकर्स ने कोई भी ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। ऐसे में हिंदी के फैंस नाराज हो गए हैं। फिल्म गेम चेंजर में राम चरण,कियारा के अलावा नासर, सुनील प्रकाश राज, सुर्या जैसे कई कलकार प्रमुख किरदार में नजर आए हैं।