
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर ईद पर बड़ा धमाका करने को तैयार हैं। उनकी अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘सिकंदर’ का ट्रेलर रविवार को रिलीज हुआ और आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। दमदार एक्शन, हाई-ऑक्टेन सीक्वेंस और सलमान का स्वैग—फैंस के लिए इससे बड़ा तोहफा और क्या हो सकता है?
उम्र के फासले पर सलमान ने तोड़ी चुप्पी
फिल्म में सलमान के अपोजिट रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) नजर आएंगी, और दोनों की जोड़ी ने पहले ही सुर्खियां बटोर ली हैं। लेकिन उनका उम्र का अंतर चर्चा का विषय बना हुआ था जिस पर सलमान ने मज़ाकिया तरीके से जवाब दिया, “अगर हीरोइन को कोई दिक्कत नहीं है, हीरोइन के पिता को कोई दिक्कत नहीं है, तो आपको क्यों दिक्कत हो रही है?”
इतना ही नहीं, उन्होंने मजाक में आगे कहा, “जब रश्मिका शादी करके मां बनेंगी और उनकी बेटी सुपरस्टार बनेगी, तब भी हम साथ में काम करेंगे। तब हम उनकी मां (रश्मिका) से इजाजत जरूर लेंगे!” सलमान के इस जवाब पर पूरा माहौल हंसी से गूंज उठा, और रश्मिका भी ठहाके लगाती नजर आईं।
रश्मिका के डेडिकेशन से इंप्रेस हुए सलमान!
फिल्म में पहली बार सलमान और रश्मिका की जोड़ी बनी है, और सलमान उनकी मेहनत से काफी इंप्रेस हैं। उन्होंने कहा, “रश्मिका ने अपनी जी-जान लगा दी है। वह ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग खत्म कर रात 9 बजे हमारे सेट पर पहुंच जाती थीं, सुबह 6:30 बजे तक शूट करतीं और फिर वापस अपने प्रोजेक्ट पर चली जाती थीं। यहां तक कि जब उनके पैर में चोट लगी, तब भी उन्होंने शूटिंग जारी रखी और एक भी दिन कैंसिल नहीं किया। यह समर्पण देखकर मुझे अपने पुराने दिन याद आ गए।”
‘सिकंदर’ में क्या है खास?
‘सिकंदर’ में सलमान खान एक ऐसे हीरो के रूप में नजर आएंगे, जो मुंबई के क्राइम नेटवर्क को खत्म करने के मिशन पर है। दमदार एक्शन, ग्रिपिंग स्टोरीलाइन और सलमान का माचो अवतार—इस फिल्म में सब कुछ है!
फिल्म में काजल अग्रवाल, सत्यराज और शर्मन जोशी भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसे डायरेक्ट किया है ए.आर. मुरुगदास ने, जो ‘गजनी’, ‘ठुप्पक्की’ और ‘हॉलीडे’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं। सलमान की फिल्में हमेशा ईद पर धमाल मचाती हैं और ‘सिकंदर’ भी इस परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है। साजिद नाडियाडवाला के नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फिल्म ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।