विवादों से है गहरा नाता Ranveer Allahbadia का पहले इस बयान की वजह से थे सुर्ख़ियों में

4 Min Read
विवादों से है गहरा नाता Ranveer Allahbadia का पहले इस बयान की वजह से थे सुर्ख़ियों में 3

इंडियाज गॉट लेटेंट (Indias Got Latent) को लेकर विवाद थम ने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहाँ राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड के कलाकारों ने क़ानूनी कार्रवाई की मांग की है वही अब समय रैना (Samay Raina) ने इस शो के सारे एपिसोड डिलीट कर दिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और अपना रिएक्शन भी फैंस के सामने रखा है।

क्या कुछ कहा है पोस्ट में ?

समय रैना ने पोस्ट में लिखा है कि, जो कुछ हुआ है वो मेरे लिए बहुत ज्यादा हो गया है। मैंने इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे एपिसोड हटा दिए हैं। मेरा सिर्फ एक ही उद्देश्य है मैं लोगों को हंसाना और उनके साथ अच्छा समय बिताना चाहता हूँ। मैं सभी एजेंसी के साथ हूँ और उनका पूरा सहयोग करूँगा। सोशल मीडिया पर समय के ये पोस्ट पर फैंस लगातार कमेंट कर रहें है साथ ही अपना रिएक्शन भी शेयर कर रहें हैं।

अब तक 6 लोग के बयान हुए दर्ज

बता दें ,विवादों को बढ़ता देख खार पुलिस ने अब तक 6 लोगों का बयान दर्ज किया है। पुलिस ने फेमस आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा का भी बयान ले लिया है। अपने बयानों में अपूर्व और आशीष ने कहा है कि – ये स्क्रिप्टेड नहीं रहता है। शो में और जजों को और पार्टिसिपेंट्स को बता दिया जाता है कि आप खुलकर बात सकतें हैं। खबर है कि, समय इस वक़्त देश से बाहर हैं इसलिए पुलिस उनका बयान दर्ज नहीं कर पाई है। वही रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) का बयान अब पुलिस किसी भी वक़्त दर्ज कर सकती है।

देश के संविधान का अनुच्छेद 19(1)(ए)

देश के संविधान का अनुच्छेद 19(1)(ए) सभी नागरिकों को अपने विचार व्यक्त करने का समान अधिकार देता है। यह अधिकार बोलने के अलावा लिखने या छापने और दृश्य प्रस्तुतीकरण के लिए भी दिया गया है। देश की सुरक्षा, विदेशी राष्ट्रों के साथ ,सार्वजनिक व्यवस्था, अदालत की अवमानना, मानहानि, अपराध के लिए उकसाना, या संसद की अखंडता के हितों का नुकसान न होता हो। यह नियम सभी के लिए समान हैं, लेकिन क्या सच में में ऐसा होता भी है? इसी बात पर कुछ लोग सोशल मीडिया पर कई सारे यूज़र्स सवाल उठा रहें हैं।

उनका कहना है कि जब कोई कॉमेडियन कुछ कह देता है तो उनके संस्कार माता – पिता पर सवाल उठाया जाता है , लेकिन देश के तमाम राजनेता कुछ भी बोलते रहते हैं जो न सिर्फ देश के लिए बल्कि कई बच्चों के भविष्य के लिए भी खतरा हो सकता है। ऐसे लोगों पर कभी भी कार्रवाई नहीं होती है और न इस तरह से बवाल होता है। कुछ ने तो संसद में अश्लील भाषा बोले जाने का भी जिक्र किया है।

विवादों से रहा रणवीर अलाहाबादिया का पुराना नाता

ये कोई पहली दफा नहीं है जब ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ क़ानूनी पेचों में फंसा है। इसे पहले एक कंटेस्टेंट ने शो में कहा था कि,अरुणाचल के लोग डॉग मीट खाते हैं। इस मामले में भी रणवीर अलाहाबादिया को दोषी माना जा रहा था।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version